झारखंड के ध्रुव रावल व सोनल अंबानी कौन हैं, जिन्हें PM Modi ने भेजा शादी का बधाई संदेश

झारखंड के धनबाद जिले के कर्बला रोड स्थित गुजराती स्कूल के नजदीक रिद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट (एफ-101) में रहने वाले शैलेश रावल को संबोधित करते हुए बधाई संदेश भेजा है. गुजराती में लिखे संदेश में पीएम मोदी ने नवदंपति को शुभकामनाएं दी हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2021 4:46 PM
an image

Jharkhand News, रांची न्यूज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के धनबाद जिले के नव दंपती ध्रुव रावल और उनकी पत्नी सोनल अंबानी को शादी की बधाई का संदेश भेजा है. ये बधाई संदेश पीएम मोदी ने ध्रुव के पिता शैलेश रावल को संबोधित करते हुए भेजा है. गुजराती भाषा में पीएम मोदी ने बधाई संदेश भेजा है. इससे परिजनों में खुशी का माहौल है.

धनबाद के युवा गुजराती दंपती ध्रुव रावल और उनकी पत्नी सोनल अंबानी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शादी का बधाई संदेश भेजा है. ये शुभकामना संदेश गुजराती भाषा में लिखकर पीएम मोदी ने भेजा है. ध्रुव रावल के पिता शैलेश रावल को संबोधित करते हुए ये बधाई संदेश भेजा गया है. इससे ध्रुव रावल के परिवार समेत गुजराती समुदाय में खुशी का माहौल है.

Also Read: झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी दुष्कर्म मामले में यूपी से गिरफ्तार
झारखंड के ध्रुव रावल व सोनल अंबानी कौन हैं, जिन्हें pm modi ने भेजा शादी का बधाई संदेश 3

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के धनबाद जिले के कर्बला रोड स्थित गुजराती स्कूल के नजदीक रिद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट (एफ-101) में रहने वाले शैलेश रावल को संबोधित करते हुए बधाई संदेश भेजा है. गुजराती में लिखे संदेश में पीएम मोदी ने नवदंपति को शुभकामनाएं दी हैं और उनके सुखमय जीवन की कामना की है.

Also Read: हेमंत सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने चतरा के प्रिंसिपल सत्येंद्र कुमार सिंह को किया सम्मानित
झारखंड के ध्रुव रावल व सोनल अंबानी कौन हैं, जिन्हें pm modi ने भेजा शादी का बधाई संदेश 4

आपको बता दें कि झारखंड के धनबाद का युवा गुजराती नवदंपती ध्रुव रावल और सोनल अंबानी सीए है. धुव्र के परिवार का संबंध पत्रकारिता से रहा है. ध्रुव के पिता शैलेश रावल पत्रकार हैं. इनके दादा भी पत्रकार थे.

Also Read: उग्रवाद-पलायन के लिए कुख्यात खूंटी की कितनी बदली तस्वीर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कही ये बात

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version