Loading election data...

प्रधानमंत्री फोन करके लोगों को धमकाने लगे हैं, विधानसभा में बोले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Hemant Soren in Jharkhand Vidhan Sabha Special Session: मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि शिबू सोरेन के नेतृत्व में राज्य मिला, उनके सुपुत्र हेमंत सोरेन के नेतृत्व में 1932 का खतियान दिया जा रहा है. 27 फीसदी आरक्षण का कानून फिर से बहाल किया जा रहा है. यह साधारण चीज नहीं है.

By Mithilesh Jha | November 11, 2022 12:58 PM
an image

Hemant Soren in Jharkhand Vidhan Sabha Special Session: झारखंड विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में प्रदेश के मुखिया और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने देश के प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाये. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री अब लोगों को फोन पर धमकाने लगे हैं. क्या स्थिति हो गयी है देश की?

सीएम हेमंत सोरेन ने सदन में विपक्ष पर बोला हमला

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने सदन में राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर शुक्रवार को जबर्दस्त हमला बोला. कहा कि रेपिस्ट को माला पहनाकर जेल से छुड़वा देते हैं. दूसरे राज्यों में जो रेप करने वाले लोग हैं, भारतीय जनता पार्टी के लोग उसका समर्थन करते हैं. यहां दुमका की बच्ची के साथ हादसा होता है, तो लोग हवाई जहाज से यहां आ जाते हैं. कहा कि हत्यारे, लुटेरे और मॉब लिंचिंग करने वालों को ये लोग माला पहनाते हैं. ये क्या सामाजिक समरसता बनायेंगे देश में.

Also Read: Jharkhand Vidhan Sabha Special Session LIVE: ये राज्य को बर्बाद करने वाला गिरोह है- हेमंत सोरेन
आदिवासियों ने हमेशा से संघर्ष किया है: हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यकों को हमेशा संघर्ष करना पड़ा है. वर्तमान सरकार बहुसंख्यक आदिवासी, दलित, पिछड़ों को इतना मजबूत करेगी कि लोग ऐसे सामंती विचारधारा वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि ये लोग मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा के नाम पर वोट मांगते हैं. हम लोगों का पेट भरकर, उन्हें स्वरोजगार देकर, उनके पैर पकड़कर वोट मांगते हैं.

बड़े-बड़े व्यापारी देश लूटकर भाग जाते हैं, गरीबों को होती है जेल

उन्होंने कहा कि इनके बड़े-बड़े व्यापारी देश को लूटकर विदेशों में बस जाते हैं. देश में छोटे-मोटे कारोबार करने वाले लोग, किसान कर्जा नहीं चुका पाते, तो उन्हें जेल भेज देते हैं. राज्य में सीएनटी, एसपीटी और 1932 का जो विषय रहा है, मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि शिबू सोरेन के नेतृत्व में राज्य मिला, उनके सुपुत्र हेमंत सोरेन के नेतृत्व में 1932 का खतियान दिया जा रहा है. 27 फीसदी आरक्षण का कानून फिर से बहाल किया जा रहा है. यह साधारण चीज नहीं है.

Exit mobile version