पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद दौरा, 4 फरवरी को दो कार्यक्रमों में होंगे शामिल, एक दिन पहले पहुंच जाएंगे रांची

PM Narendra Modi Program in Dhanbad: पीएम नरेंद्र मोदी चार फरवरी को धनबाद में होंगे, वहां वे दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सबसे पहले पीएम हर्ल का उद्घाटन करेंगे, फिर बरवाअड्डा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए पीएम तीन फरवरी को रांची पहुंच जायेंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2024 1:17 PM

PM Narendra Modi Program in Dhanbad: पीएम नरेंद्र मोदी चार फरवरी को धनबाद में दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री तीन फरवरी को ही झारखंड पहुंच जायेंगे. रात्रि में राजभवन में विश्राम करेंगे. पीएम मोदी चार फरवरी की सुबह नौ बजे हेलीकॉप्टर से हर्ल प्लांट सिंदरी के अस्थायी हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां प्लांट का उद्घाटन करने के बाद कर्मियों से मुलाकात करेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर पूर्वाह्न 10 बजे रवाना होगा. पीएम बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वहां भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीएम के आगमन को देखते हुए शनिवार को भाजपा के धनबाद जिला कार्यालय में महानगर तथा जिला ग्रामीण की संयुक्त बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा न सिर्फ संख्या की दृष्टि से ऐतिहासिक होगी, बल्कि हर्ष और उल्लास के साथ एक नये स्वर्णिम पृष्ठ की रचना करेगी. जनसभा में भाग लेने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग है. इसलिए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आप सभी कार्यों में लग जायें. भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के धनबाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर आप सभी पूरे मनोयोग से लग जायें. घर-घर जाकर निमंत्रण दें. बैठक का संचालन धनबाद जिला महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने किया. बैठक में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, राज्यसभा सदस्य और प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, धनबाद विधायक राज सिन्हा, बाघमारा विधायक ढुलू महतो, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, प्रदेश मंत्री गणेश मिश्र, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल, धनबाद लोकसभा के संयोजक सत्येंद्र कुमार, धनबाद लोकसभा प्रभारी सुरेश साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव अग्रवाल, रमेश राही, प्रियंका पाल सहित महानगर और ग्रामीण के वरिष्ठ नेता, मंडल अध्यक्ष इस बैठक में शामिल थे.

प्रदीप वर्मा, राज सिन्हा बने प्रभारी

पीएम नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे को देखते हुए भाजपा ने प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा एवं धनबाद विधायक राज सिन्हा को प्रभारी बनाया है. दोनों नेताओं ने शनिवार को हर्ल प्लांट सिंदरी तथा बरवाअड्डा एयरपोर्ट का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.

Also Read: झारखंड: पीएम नरेंद्र मोदी ने नए वोटर्स को बताया भाग्यशाली, निरसा पॉलिटेक्निक के छात्रों के खिले चेहरे
Also Read: धनबाद: राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, पीएम नरेंद्र मोदी निरसा पॉलिटेक्निक के छात्रों से करेंगे ऑनलाइन संवाद

Next Article

Exit mobile version