20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के प्रथम प्रधानमंत्री होंगे मोदी, जो कल धरती आबा बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू पहुंचेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर खूंटी और उलिहातू में पूरे दिन वरीय अधिकारियों का आना-जाना लगा रहा. केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने भी सोमवार को तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभा स्थल और अनिगड़ा में निर्माणाधीन हेलीपैड में तैयारियों का जायजा लिया.

रांची/खूंटी: जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी और उलिहातू आगमन की तैयारी अंतिम चरण पर है. खूंटी और उलिहातू में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान संभालने वाले एसपीजी का दस्ता पहुंच चुका है. बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू सजधज कर तैयार है. बिरसा और उनके वशंजों के घर को विशेष तौर पर सजाया गया है. पूरा गांव दुल्हन की तरह सजाया गया है. बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित होनेवाली सभा को लेकर टेंट, मंच, लोगों के बैठने, स्टॉल आदि का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है. वहीं प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अनिगड़ा और उलिहातू में हेलीपैड का निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है. सोमवार को हेलीकॉप्टर लैंडिंग का रिहर्सल भी किया गया. खूंटी में अनिगड़ा स्थित हेलीपैड से लेकर बिरसा कॉलेज स्टेडियम तक सभी सरकारी भवन और दीवारों को रंग-पेंट किया जा रहा है. जगह-जगह सोहराई पेंटिंग की गयी है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था की जा रही है. हेलीपैड, उलिहातू और सभा स्थल पर एसपीजी के जवानों ने कमान संभाल लिया है. किसी भी अनजान व्यक्ति से प्रवेश करने से पूर्व पूछताछ की जा रही है. मीडियाकर्मियों को फोटो-वीडियो लेने से रोका जा रहा है. खूंटी में हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. वहीं उलिहातू में भी चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं. उलिहातू और आसपास के क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लिया तैयारियों का जायजा

प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर खूंटी और उलिहातू में पूरे दिन वरीय अधिकारियों का आना-जाना लगा रहा. केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने भी सोमवार को तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभा स्थल और अनिगड़ा में निर्माणाधीन हेलीपैड में तैयारियों का जायजा लिया. डीसी लोकेश मिश्र और अन्य अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने परिसदन भवन में अलग-अलग बैठक की. अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की जिसमें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम और अन्य विषयों को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. इसके बाद उन्होंने खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा के साथ पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभा को सफल बनाने का दिशा-निर्देश दिया. वहीं उन्होंने सरना समिति और बिरसाइत के साथ बैठक की. जिसमें सरना समिति और बिरसाइतों की बात प्रधानमंत्री तक रखने को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

Also Read: झारखंड: पीएम मोदी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की धरती पर जनजातीय समूहों को देंगे 24 हजार करोड़ की योजना की सौगात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें