Loading election data...

6 मरीजों के असाध्य रोगों के इलाज के लिए दिए गए 15 लाख रुपये, सांसद संजय सेठ ने पीएम मोदी का जताया आभार

सांसद संजय सेठ ने कहा कि पिछले 1 वर्ष में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से उनकी अनुशंसा पर 70 लाख से अधिक की राशि असाध्य रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी है. पिछले 3 माह में प्रधानमंत्री ने 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2023 8:52 PM

रांची: सांसद संजय सेठ की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से पिछले 3 माह में 6 लोगों को असाध्य रोगों से इलाज के लिए 15 लाख रुपए दिए गए हैं. यह राशि संबंधित अस्पतालों को भेजी गई है, ताकि इनका बेहतर उपचार हो सके. सांसद संजय सेठ ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है.

असाध्य रोगों से पीड़त लोगों को आर्थिक मदद

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से असाध्य रोगों के उपचार के लिए जिन्हें राशि दी गई है, उनमें हटिया निवासी रिद्धिका तिवारी को 3 लाख रुपये, कोकर निवासी सानवी राय को 3 लाख रुपये, रातू निवासी आशीष तिग्गा को 3 लाख रुपये, हरमू निवासी अभिजीत कुमार चंद्रवंशी को 3 लाख रुपये, पंडरा निवासी राजाराम सिंह को 2.5 लाख रुपये और खलारी निवासी उमा देवी को 50,000 रुपये की स्वीकृति दी गयी है. इनमें 2 मरीज कैंसर के हैं, जबकि अन्य लोग भी असाध्य रोगों से ही पीड़ित हैं. इन सबका इलाज वेल्लोर, मुंबई, पुणे, कोलकाता जैसे महानगरों में बड़े अस्पतालों में हो रहा है.

Also Read: हूल दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन की जेन नेक्स्ट ई-हॉस्पिटल सिस्टम की सौगात, विशेषज्ञ डॉक्टर से ले सकेंगे परामर्श

सालभर में 70 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत

सांसद संजय सेठ ने कहा कि पिछले 1 वर्ष में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से उनकी अनुशंसा पर 70 लाख से अधिक की राशि असाध्य रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी है. पिछले 3 माह में प्रधानमंत्री ने 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष नागरिकों के असाध्य रोगों के उपचार के लिए हमेशा सांसद की अनुशंसा पर राशि प्रदान करता है. इसके लिए आवश्यक है कि जिस अस्पताल में उपचार हो रहा हो, वह अस्पताल प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ संबद्ध हो. इसके अलावा इसका लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र, अस्पताल का स्टीमेट, आधार कार्ड जैसे दस्तावेज आवश्यक हैं.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी ने हूल दिवस पर क्रांतिकारियों को किया नमन, बोले-पराक्रमियों के शौर्य की दिलाता है याद

Next Article

Exit mobile version