पीएम श्री स्कूल : फेज थ्री के लिए स्कूल 15 तक करा सकते पंजीयन
केंद्र सरकार ने ‘पीएम श्री’ योजना के तहत तीसरे चरण के स्कूलों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. केंद्र के निर्देश के अनुरूप झारखंड शिक्षा परियोजना ने इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेजा है.
रांची (प्रमुख संवाददाता). केंद्र सरकार ने ‘पीएम श्री’ योजना के तहत तीसरे चरण के स्कूलों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. केंद्र के निर्देश के अनुरूप झारखंड शिक्षा परियोजना ने इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेजा है. इससे पूर्व विद्यालयों के चयन की दो चरण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. तीसरे चरण के लिए स्कूलों को 15 मई तक पंजीयन कराने को कहा गया है. राज्य से कुल 568 विद्यालयों का चयन होना है. इसमें से 325 विद्यालय के चयन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. परियोजना द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि शेष विद्यालयों शहरी निकाय क्षेत्र से किया जाना है. विद्यालय चयन के लिए आवश्यक मापदंड की जानकारी भी जिलों को उपलब्ध करा दी गयी है. योजना के तहत चयनित स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा. आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए इन स्कूलों को अगले पांच वर्ष में दो करोड़ रुपये दिये जायेंगे. योजना की 60 फीसदी राशि केंद्र सरकार, जबकि 40 फीसदी राज्य सरकार देगी. अन्य स्कूलों को भी इन्हीं स्कूलों के आधार पर तैयार किया जायेगा.
स्कूल चयन के लिए आवश्यक मापदंड
स्कूलों के चयन के लिए यह आवश्यक है कि विद्यालय का अपना पक्का भवन हो, विद्यालय में अग्नि सुरक्षा, पेयजल, शौचालय, हाथ धुलाई, विद्युत आपूर्ति, पुस्तकालय की व्यवस्था हो. विद्यालय में नामांकन का राज्य औसत से अधिक हो. इसके अलावा विद्यालय तक पहुंचने के लिए बाधा रहित पथ हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है