रांची : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की करीब 1200 किमी सड़क योजना पर काम शुरू हो गया है. नयी के साथ ही पुरानी योजनाओं पर भी काम हो रहा है. हाल ही में बड़ी संख्या में ठेकेदारों को कार्य आदेश दिये गये थे. लॉकडाउन के पहले भी कई योजनाओं का एग्रीमेंट हुआ था, लेकिन इन पर काम शुरू नहीं हो पाया था. लॉकडाउन में सारे मजदूर अपने घर चले गये थे और स्थानीय मजदूरों ने भी काम छोड़ दिया था. अभी कुछ मजदूर कार्यस्थल पर पहुंच रहे हैं. वहीं पहले से चल रही योजनाओं पर भी काम शुरू कराया गया है. विभागीय इंजीनियरों का कहना है कि काम शुरू कराने से कई मजदूरों को रोजगार मिल सकेगा. वहीं निर्माण सामग्री की आपूर्ति होगी, तो इसका कारोबार भी शुरू हो सकेगा.
पीएमजीएसवाई : 1200 किमी सड़क पर काम शुरू
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की करीब 1200 किमी सड़क योजना पर काम शुरू हो गया है. नयी के साथ ही पुरानी योजनाओं पर भी काम हो रहा है. हाल ही में बड़ी संख्या में ठेकेदारों को कार्य आदेश दिये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement