8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू रोड के न्यू मार्केट से ओटीसी ग्राउंड तक पीएम का रोड शो कल, तैयारी जोरों पर

न्यू मार्केट से पिस्का मोड़ से आगे तक रोड के दोनों ओर दो लेयर में की जा रही है बैरिकेडिंग

वरीय संवाददाता, रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए रातू रोड को पूरी तरह तैयार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री का रोड शो रविवार को न्यू मार्केट से ओटीसी ग्राउंड तक होने वाला है. इसके लिए रातू रोड को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है. एलिवेटेड पुल के निर्माण के कारण रातू रोड की स्थिति काफी खराब है. रातू रोड में छोटे-छोटे गड्ढे हो गये थे. रोड को पूरी तरह से बना दिया गया है. इतना ही नहीं न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़ से आगे तक रोड के दोनों ओर दो लेयर में बैरिकेडिंग की जा रही है. बैरिकेडिंग ऐसी है कि सभी दुकानों का कवर कर दिया गया है. इस दौरान दुकान आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होगी. ब्रांच रोड में तैनात किये जायेंगे सुरक्षा बल : प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर रविवार को रातू रोड से मिलनेवाले सभी ब्रांच रोड में बैरिकेडिंग कर दी जायेगी और वहां सुरक्षा बल तैनात कर दिये जायेंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति या वाहन रोड में न आ सके. कब्रिस्तान के पास नाली को नेट युक्त कपड़ा से कवर कर दिया गया है. रातू रोड में कई जगह जलजमाव होता है. जेसीबी की मदद से नाली को ठीक कर अब उस जगह से पानी की निकासी का रास्ता बनाया जा रहा है, ताकि रोड में पानी नहीं आ सके. नगर निगम की टीम भी युद्ध स्तर पर साफ-सफाई में लगी हुई है. न्यू मार्केट से पिस्का मोड़ तक काफी संख्या में सफाइकर्मी को लगाकर पूरे रोड को साफ किया जा रहा है. रोड में एंटी स्मोक गन वाहन (फव्वारा जैसा पानी छींटने वाला वाहन) और स्वीटिंग मशीन (वाहन में लगा रोड साफ करने वाला मशीन) काे भी तैनात किया गया है. मैनुअल काम हो जाने के बाद एंटी स्मोक गन वाहन से भी पानी का छिड़काव किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें