जनजातीय शोध संस्थान में काव्य संग्रह का लोकार्पण
प्रगतिशील लेखक संघ और जन संस्कृति मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मोरहाबादी स्थित डॉ रामदयाल मुंडा सभागार में दो काव्य संग्रह का लोकार्पण हुआ.
रांची. प्रगतिशील लेखक संघ और जन संस्कृति मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मोरहाबादी स्थित डॉ रामदयाल मुंडा सभागार में दो काव्य संग्रह का लोकार्पण हुआ. इनमें एक विनय सौरभ का काव्य संग्रह ””बख्तियारपुर”” और दूसरा सुधीर सुमन का काव्य संग्रह ””सपना और सच”” शामिल है. इस अवसर पर इन दोनों ही कृतियों पर परिचर्चा भी आयोजित हुई. बख्तियारपुर में संकलित कविताओं के माध्यम से बाजारीकरण, राष्ट्रवाद, सामाजिक विखंडन आदि पर विचार किया गया. सपना और सच कविता संग्रह के जरिए वर्तमान की खुरदुरी जमीन पर वैचारिकता और प्रेम के ऊहापोह सृजन की संभावनाओं की तलाश की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार अशोक प्रियदर्शी ने की. मौके पर कवि निशांत को शंकर सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रो रविभूषण, प्रमोद झा, पंकज मित्र, प्रकाश देवकुलिश, रणेंद्र सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है