पोइला बोइशाख पर्व आज, बांग्ला नवर्ष की होगी शुरुआत
रविवार को बांग्ला नव वर्ष का आगाज हो रहा है. बंग समुदाय में पोइला बोइशाख का पर्व यानी कि नव वर्ष मनाया जायेगा.
रांची. रविवार को बांग्ला नव वर्ष का आगाज हो रहा है. बंग समुदाय में पोइला बोइशाख का पर्व यानी कि नव वर्ष मनाया जायेगा. बंग समुदाय आज से शुभ कार्यों की शुरुआत भी करेंगें. लोग एक-दूसरे को शुभो नोबो बोरसो कहकर नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं देंगे. रविवार को सुबह से ही बंग समुदाय के लोग नये कपड़ों में दुर्गा बाड़ी और काली बाड़ी में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचेंगे. पूजा-अर्चना के बाद अपने प्रियजनों और रिश्तेदारों के पास जाकर नव पर्व मनायेंगे. वहीं व्यवसायियों के लिए आज का दिन बहुत खास होता है. आज से व्यवसायी नये बही खाते की शुरुआत करते हैं. उनकी दुकानों अथवा उनके घरों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा होती है. कई पकवान और मिठाई पर्व में खास रूप से बनाये जाते हैं. वहीं मछली के अलग-अलग व्यंजन इस पर्व में आवश्यक रूप से बनते हैं. बंग समुदाय के अलग-अलग समूहों के बीच सांस्कृतिक आयोजन भी होते हैं. नव वर्ष पर आज और कल राजधानी के कई इलाकों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. पूरा बंग समुदाय नव वर्ष के उल्लास में डूबा हुआ है.