रांची. बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय सेक्टर टू के मलखंब केंद्र में मलखंब अकादमी के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन किया. अकादमी के बालक व बालिकाओं ने पोल मलखंब, रोप मलखंब, हैंगिंग मलखंब व पिरामिड पर प्रदर्शन किया. इससे पहले अकादमी के निदेशक डॉ अजय झा ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस के बारे में बताया. वहीं सभी आयु वर्ग के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें पोल मलखंब बालक वर्ग के अंडर-12 में अंकिता लोहरा पहले, अरुण बड़ाइक दूसरे और प्रतीक कुमार तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-14 में रणवीर कुमार पहले, आदित्य कुमार दूसरे और विवेक गोराइ तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-17 में शिवा कुमार पहले, सत्यवीर कुमार दूसरे और कृष्णा कन्हैया गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-14 बालिका वर्ग में हंसिका कुमारी पहले, अन्नू कुमारी दूसरे और अनुराधा कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. अंडर-17 में लवली कुमारी पहले, निधि कुमारी दूसरे और तृषा कुमारी तीसरे स्थान पर रही. पोल पिरामिड में हंसिका एंड ग्रुप पहले, सन्नी एंड ग्रुप दूसरे और रोहण एंड ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है