16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: कैसे हैंडल किया जाएगा बीजेपी का सचिवालय घेराव, डीसी ने बताया प्लान

हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन को लिए रांची में बीजेपी कार्यकर्ताओं का महाजुटान हो रहा है, जहां पूरे राज्य के आला नेता से लेकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुट रहे हैं. वहां से सभी सचिवालय का घेराव करने निकलेंगे. इसे लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

भाजपा के सचिवालय घेराव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसे लेकर डीसी और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने पुलिसकर्मियों को संबोधित किया. रांची डीसी राहुल सिन्हा ने कहा कि जो भी प्रदर्शन या राजनीतिक कार्यक्रम हैं, उसे पूरे विधि व्यवस्था के साथ क्राउड कंट्रोल के एसओपी का पालन करते हुए हैंडल किया जाएगा.

इलाके में धारा 144 लागू

डीसी राहुल सिन्हा ने बताया कि भाजपा के सचिवालय घेराव को लेकर विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक तैयारियां की गई है. धुर्वा गोलचक्कर मैदान पर बड़े पैमाने पर फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. प्रोजेक्ट बिल्डिंग से लेकर धुर्वा गोलचक्कर मैदान के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू किया गया है. इस इलाके में 5 से अधिक लोग किसी भी तरह के हरवे-हथियार के साथ मूवमेंट नहीं कर सकते हैं.

सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए गए निर्देश

इसके अलावा डीसी ने बताया कि जितने भी सरकारी कार्यालय हैं, उनमें काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को ऐहतियातन चांदनी चौक वाले रास्ते से आने के लिए दिशा निर्देश जारी गए हैं. मेजर जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

पार्टी के सभी आला नेता होंगे शामिल

मालूम हो कि भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पूरे राज्य से पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है. इसको लेकर अलग-अलग जिलों में पार्टी ने तैयारी की है. सचिवालय घेराव कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित प्रदेश के सभी आला नेता शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित पार्टी के सांसद-विधायक घेराव में मौजूद रहेंगे. भाजपा ने दावा किया है कि इस प्रदर्शन में पूरे राज्य से 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता रांची पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें