14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में आग लगने के कारणों में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम, कई पहलुओं पर हो रही जांच

रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में गुरुवार को नौ बसों में लगी आग मामले में जिला पुलिस और फॉरेंसिंक की टीम जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शुक्रवार को फॉरेंसिंक के पांच सदस्यीय टीम ने अगलगी के स्थल का मुआयना करते हुए कई नमूने इकट्ठा किये हैं.

Jharkhand News: रांची के खादगढ़ा स्थित बिरसा मुंडा बस टर्मिनल में गुरुवार को नौ बसों में आगजनी मामले में जिला पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गयी है. एफएसएल की पांच सदस्यीय टीम सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है. वहीं, बसों में आगजनी के नमूनों को कब्जे में लिया है.

गुरुवार को नौ बसों में लगी आग

बता दें कि गुरुवार की दोपहर दो घंटे के अंतराल में दो बार अगलगी की घटना हुई. अगलगी की चपेट में नौ बसें आयी. इसमें आठ बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गयीं, वहीं एक बस में आंशिक नुकसान हुआ है. इस अगलगी के बाद लोग समेत पुलिस भी साजिश के तहत घटना को अंजाम देना बता रहे हैं.

खंगाला गया सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने अगलगी घटना के बाद स्टैंड में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसमें एक संदिग्ध शख्स भवानी बस के पास खड़ा दिखा. पुलिस इस शख्स की तलाश में जुटी है. वहीं, आपसी रंजिश का नतीजा को भी ध्यान में रखकर जांच-पड़ताल की जा रही है.

Also Read: रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में 8 बसें जलकर खाक, पुलिस ने बताया- साजिश, होगी जांच

बस स्टैंड में 12 सीसीटीवी, लेकिन दो-तीन ही करता है काम

मालूम हो कि बिरसा मुंडा बस स्टैंड राजधानी रांची का सबसे बड़ा बस स्टैंड है. यहां पहले भी अगलगी की घटना हो चकुी है. इस संबंध में बस ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि सुरक्षा के नाम पर यहां कुछ नहीं है. बस स्टैंड परिसर में 12 सीसीटीवी लगे हैं, जिसमें दो-तीन की काम करता है. पानी, सुरक्षा और लाइट का हाल बेहाल है.

इन बसों में लगी है आग

गुरुवार को जिन नौ बसों में आग लगी उसमें रांची-टाटा रूट में चलने वाली निशांत की तीन बसें, रांची-धनबाद रूट में चलने वाली एलडी मोटर्स की तीन बसें, रांची-चाईबासा रूट में चलने वाली राधेश्याम की एक बस, रांची-सिल्लीगुड़ी रूट में चलने वाली शिवम बस और भवानी की एक बस शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें