Ranchi news : सावन में सुरक्षा को लेकर पहाड़ी मंदिर में पुलिस व मजिस्ट्रेट की तैनाती
डीसी और एसएसपी ने संयुक्त आदेश किया जारी. असामाजिक तत्व और मनचलों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है.
रांची. सावन में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पहाड़ी मंदिर में मजिस्ट्रेट और पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इससे संबंधित संयुक्त आदेश जारी किया है. असामाजिक तत्व और मनचलों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है. वहीं, छिनतई और पॉकेटमारी जैसी गतिविधि पर नजर रखने और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है. इसके लिए पहाड़ी मंदिर परिसर के कुल 44 स्थानों को चिह्नित किया गया है. वहां सुबह तीन बजे से भीड़ समाप्ति तक पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी.
आज विशेष व्यवस्था
वहीं, सोमवार को दिन भर विशेष व्यवस्था करने को कहा गया है. 22 व 29 जुलाई के अलावा पांच, 12 और 19 अगस्त तक शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर भी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके साथ ही मंदिर के प्रवेश द्वार के पास किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा गया है. अग्निशमन और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए भी निर्देश दिये गये हैं. सावन में विधि व्यवस्था के लिए एसडीओ उत्कर्ष कुमार और सिटी एसपी राजकुमार मेहता को जिम्मेदारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है