हटिया : पुलिस तुपुदाना के एएसआइ कामेश्वर रविदास की हत्या की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच गयी है. पुलिस ने इस मामले में बेरमाद निवासी अजीत तिर्की, सावन उरांव, स्टीफन, जगतपाल व भोला लोहरा को पकड़ा है. सभी से धुर्वा थाना के सीटीओ टीओपी में पूछताछ की जा रही है. इधर, युवकों के पकड़े जाने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक तुपुदाना ओपी का घेराव किया.
ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने निर्दोष युवकों को पकड़ा है. उन पर दबाव देकर हत्या के मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है. धुर्वा थाना प्रभारी राजीव कुमार व तुपुदाना ओपी प्रभारी कमलेश राय मौके पर पहुंचे. उन्होंने घेराव कर रहे ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पुलिस किसी बेकसूर को जेल नहीं भेजेगी. लेकिन, जो दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस पदाधिकारियों से बातचीत के बाद ग्रामीणों ने घेराव खत्म किया.
पुलिस के हाथ लगे हैं अहम सुराग : पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. पता चला है कि 30 जुलाई की रात एएसआइ कामेश्वर रविदास ने ही मुर्गा और शराब का इंतजाम कराया था. बेरमाद में ही मुर्गा बनवाया था. वहां से एएसआइ और उनके साथ के लोग बना हुआ मुर्गा व शराब लेकर महुआ टोली स्कूल के बरामदे में पहुंचे थे.
वहां खाने-पीने के क्रम में ही एएसआइ की उनलोगों से बकझक हो गयी. इस पर आरोपियों ने पत्थर से कूच कर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने अजीत तिर्की के घर से टी-शर्ट बरामद किया है, जिसमें खून के धब्बे लगे हुए हैं. इसकी भी जांच की जा रही है. विवाद किस बात को लेकर हुआ था, यह अब तक पता नहीं चला है.
तीन घंटे तक ओपी बाहर जमे रहे ग्रामीण, पकड़े गये युवकों को बता रहे थे बेकसूर
पुलिस ने अजीत तिर्की के घर से खून लगा टी-शर्ट बरामद किया
हो रही है जांच
Post by : Pritish Sahay