Ranchi News : फरार आरोपियों के घर की पुलिस ने की कुर्की
एससी-एसटी एक्ट मामले में हुई कार्रवाई
रांची. एससी-एसटी मामले में फरार तीन आरोपियों के देवनगर चूना भट्ठा स्थित घर पर चुटिया पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. पुलिस के अनुसार शारदा देवी ने एससी-एसटी एक्ट के तहत माधव कुमार, दिलीप कुमार व तिरुपति कुमार के खिलाफ चुटिया थाना में कांड संख्या 184/23 दर्ज कराया था. अनुसंधान में आरोप सत्य पाये जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया. लेकिन वे पकड़ में नहीं आये. इसके बाद उनके ठिकाने पर इश्तेहार चस्पा किया गया. फिर भी उनलोगों ने सरेंडर नहीं किया. इसके बाद कोर्ट के आदेश से आरोपियों के घर की कुर्की दंडाधिकारी की मौजूदगी में की गयी. आरोपियों का गोदरेज, बर्तन, बेड, दरवाजा सहित अन्य सामान तीन गाड़ियों में पुलिस ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है