crime news : तिरंगा यात्रा के दौरान पुलिस के बोर्ड का हुआ था दुरुपयोग, केस दर्ज

चार युवकों पर पूछताछ में पुलिस के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 12:07 AM
an image

वरीय संवाददाता, रांची़ मोरहाबादी मैदान में तिरंगा यात्रा के दौरान स्कॉर्पियो वाहन में पुलिस का बोर्ड लगा कर इसका दुरुपयोग किया गया था. जब मामले में पुलिस ने पूछताछ शुरू की, तब युवकों ने पुलिस के साथ गलत व्यवहार किया था. इस मामले में मोरहाबादी टीओपी प्रभारी हीरालाल साह की शिकायत पर एक और केस दर्ज किया गया है. इसमें चार युवकों को आरोपी बनाया गया है. इसमें एक युवक हरमू निवासी आकाश बड़ाइक, दूसरा युवक तिरिल रोड कोकर लक्ष्मी टावर निवासी रोहित कुमार, तीसरा युवक हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी रोहित पटेल और चौथे युवक का नाम गंगानगर रोड नंबर- 09 निवासी विजय नायक है. पुलिस के अनुसार चारों युवक 15 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में स्कॉर्पियो में झंडा लेकर मैदान का चक्कर लगा रहे थे. इस दौरान स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक बच्चा बाल-बाल बच गया. गाड़ी के आगे पुलिस का बोर्ड लगा था. लेकिन किसी ने खुद के पुलिस होने का प्रमाण नहीं दिया. उल्लेखनीय है कि मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इसमें चाकू लगने से एक युवक घायल हुआ था. पुलिस ने इस मामले में 12 नामजद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुलिस के अनुसार जानलेवा हमला केस के सभी आरोपी फरार चल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version