पुलिस ने 148 किलो डोडा लदा कार पकड़ा

खलारी थाना पुलिस ने 148.8 किलोग्राम डोडा लदा एक कार पकड़ा है. पुलिस ने कार चालक धर्मेंद्र कुमार साव (30) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 6:49 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी : खलारी थाना पुलिस ने 148.8 किलोग्राम डोडा लदा एक कार पकड़ा है. पुलिस ने कार चालक धर्मेंद्र कुमार साव (30) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी खलारी पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पुरनी राय निर्मल महतो चौक पर शुक्रवार सुबह 8.30 बजे वाहन चेकिंग किया जा रहा था. इसी क्रम में बुढ़मू की ओर से आ रहे एक सफेद कार संख्या जेएच01एफडी/1548 को रोक कर जांच करने पर उसमें बोरा लदा मिला. बोरा में भरे सामग्री के बारे में चालक से गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि सभी बोराें में नशीला पदार्थ डोडा भरा हुआ है. सिमरिया (चतरा) निवासी एक व्यक्ति के कहने पर तुपुदाना रिंग रोड ओवर ब्रिज के नीचे से डोडा भरे आठ बोराें को अपने गाड़ी में लोड किया था. इसे सिमरिया स्थित बेलगड्डा जंगल ले जा रहा था. चालक गिद्धौर (चतरा) का रहनेवाला है. डोडा के साथ कार व चालक का मोबाइल जब्त कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य लोगों के विरुद्ध जांच का आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापामारी दल में थाना प्रभारी, देवकुमार दास, राजकिशोर कुमार सिंह, कलेन्द्र कुमार साह सहित थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version