पुलिस ने चार बाइक चोरों को पकड़ा, जेल
पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा
प्रतिनिधि, रातू.
पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की दो मोटरसाइकिल समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में इटकी रेलवे स्टेशन के समीप रहनेवाले अयूब अंसारी का पुत्र जावेद अंसारी, डोरंडा पारस टोली निवासी स्व मंसूर अली का पुत्र मशरूल अली, न्यू पिर्रा के असलम खान का पुत्र आशिफ खान और हुरहुरी निवासी हलीम अंसारी का पुत्र शाहिल अंसारी शामिल हैं. आरोपियों के पास से चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जेएच 01 सीएन 5736 व काला ब्लू रंग की यामहा कंपनी की स्कूटी जेएच 01 इएच 3488 बरामद की गयी है. रातू के थानेदार ने बताया कि शाहिल अंसारी गिरोह का सरगना है. इसके साथ करीब दर्जन भर लोग हैं. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.गिरोह ने चुराये 30 से अधिक बाइक :
पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य रातू समेत मांडर, चान्हो, बुढ़मू, ठाकुरगांव, नगड़ी, इटकी और बेड़ो में सक्रिय हैं. अब तक दर्जनों लोग इनके शिकार हो चुके हैं. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान 30 से अधिक मोटरसाइकिलों की चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है