रातू में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
शांति बनाये रखने की अपील
रातू. रातू में बुधवार को रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस दौरान दर्जनों अखाड़ों से निकली शोभायात्रा का मिलान काठीटांड़ चौक समेत ब्लॉक चौक के पास होगा. इधर, शोभायात्रा को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंगलवार को पुलिस की टीम ने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया. शाम में पुलिस ने काठीट़ांड़ चौक, हुरहुरी, हाजी चौक, रिंग रोड तिलता, रवि स्टील चौक आदि इलाकों में फ्लैग मार्च किया. एएसपी एस मो याकूब ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. किसी भी हाल में ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा. शोभायात्रा की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जायेगी. फ्लैग मार्च में पुलिस निरीक्षक शशिभूषण चौधरी, जेएसआइ सतीश कुमार, बीएस यादव, अशोक कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.