36 घंटे बाद भी नहीं पकड़े गये अपराधी
प्रतिनिधि, रातू :
रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समीप गुरुवार को हुए रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मी से 13 लाख 66 हजार की लूट की घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी है. हालांकि घटना के लगभग 24 घंटे बाद भी अपराधी नहीं पकड़े गये हैं. लेकिन क्षेत्र के सभी बैंकों समेत सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. घटनास्थल व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का टेक्निकल सेल की मदद से काॅल डंप निकाला गया. घटना में शामिल अपराध कर्मियों की तलाशी में पुलिस कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बैंक एवं महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर सादे लिवास में पुलिसकर्मियों की निगरानी बढ़ा दी गयी है. साथ ही संदेहास्पद लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय टू ने घटना की सूचना मिलते ही समीक्षा करते हुए सभी पदाधिकारियों को यथाशीघ्र कांड का उदभेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये हैं. इधर थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बैंकों समेत कई प्रतिष्ठानों में जाकर कहा कि बड़ी राशि की निकासी व जमा कराने के समय पुलिस की मदद लें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है