25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

crime news : सब इंस्पेक्टर हत्याकांड में दूसरे दिन भी पुलिस ने दोस्तों से की पूछताछ

पूछताछ में स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित दोस्त ने पुरानी बातों को दोहराया

रांची़ कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर रिंग रोड के समीप स्थित एक होटल के पास शुक्रवार देर रात हुई स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप हत्या मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. जांच के दौरान पुलिस ने अनुपम के परिवार के लोगों से जानकारी ली. परिवार के लोगों ने विवाद के कुछ बिंदुओं पर पुलिस को जानकारी दी है. इसके आधार पर पुलिस की टीम सत्यापन कर रही है कि कहीं पारिवारिक विवाद की वजह से हत्या तो नहीं हुई. पुलिस की एक टीम ने रविवार को भी मृतक के दोस्त और स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर पवन से विस्तार से पूछताछ की. उसने पुरानी बातों को दुहराते हुए कहा कि अनुपम को पीछे से कांके स्थित घर पर मैंने आने के लिए कहा था, क्योंकि उसके पास बाइक थी. लेकिन वह घर नहीं आया, तब उसे खोजने के लिए वह अपने दोस्तों के साथ निकला था. लेकिन वह संग्रामपुर क्यों चला गया, इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. सभी लोगों ने कहां पार्टी मनायी और कहां से क्या खरीदारी की, इसके बारे में पुलिस को जानकारी दी है. मृतक अनुपम कच्छप के दूसरे दोस्तों से भी पूछताछ की गयी. सभी ने करीब- करीब एक सामान जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने अनुपम के दोस्तों का मोबाइल नंबर लिया है, ताकि तकनीकी शाखा के सहयोग से सीडीआर निकाल कर यह पता लगाया जा सके कि हत्याकांड के पीछे किसी अपने का हाथ तो नहीं. पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए जमीन विवाद के एंगल पर भी जांच कर रही है. विभागीय किसी काम की वजह से किसी से दुश्मनी तो नहीं स्पेशल ब्रांच की टीम खुफिया जानकारी एकत्र कर पुलिस के सहयोग से काम करती है. विभागीय किसी काम की वजह से उसकी किसी से दुश्मनी तो नहीं हुई, जिस कारण आरोपियों ने घात लगाकर उसे अकेला देखकर हत्या कर दी. पुलिस इस बिंदु पर भी जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है. तकनीकी शाखा के जरिये आरोपियों के बारे में सुराग लगाने का प्रयास हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी तकनीकी शाखा की टीम को जांच के क्रम में कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले हैं. इसके जरिये तकनीकी शाखा की टीम आरोपियों के बारे में सुराग ढूंढने का प्रयास कर रही है. पुलिस को आरंभिक जांच में मृतक के मोबाइल नंबर से कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें