वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने की बदतमीजी, वीडियो वायरल

चेन स्नैचिंग को लेकर पुलिस चला रही थी वाहन चेकिंग अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 12:15 AM

रांची (वरीय संवाददाता). राजधानी में प्रत्येक दिन हाे रही चेन स्नैचिंग को लेकर बुधवार की देर रात से लेकर गुरुवार काे दिन भर वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान बूटी मोड़, खेलगांव चौक, कोकर चौक, न्यू मार्केट चौक सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया. बुधवार की रात हो रही चेकिंग के दौरान लालपुर चौक पर पुलिसकर्मियों ने लोगों के साथ बदतमीजी भी की. इस बदतमीजी का वीडियो वायरल हो रहा है. चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी एक व्यक्ति से हाथापाई करता दिख रहा है. चेकिंग के नाम पर महिला-बच्चों को चिलचिलाती धूप में घंटों रोका गया : खेल गांव चौक व बूटी मोड़ पर गुरुवार को चेकिंग के नाम पर दो पहिया वाहनों को रोका गया. कागजात जांच के नाम पर महिला व बच्चों को घंटों रोक कर रखा गया. महिला ने जब पुलिसकर्मियों से शीघ्र कागजात देख लेने की गुहार लगायी, तो पुलिसकर्मियों ने कहा : इंतजार कीजिये, बारी आने पर आपका कागजात देखा जायेगा. चिलचिलाती धूप में दिन के 12:30 बजे कागजात जांच के लिए लिए लोग रोड पर खड़े होकर इंतजार करते रहे. 15 बाइक चालकों से वसूला गया जुर्माना : रांची. एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार को सदर थाना पुलिस ने कोकर बाजार और बूटी मोड़ स्टेट बैंक के समीप सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 150 बाइक की पुलिस ने जांच की. इस दौरान 15 बाइक सवारों से जुर्माना वसूला गया. वहीं 10 बाइक को जब्त कर पुलिस थाने ले आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version