18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध को नियंत्रित करें थानेदार : डीएसपी

बेड़ो सर्किल के सभी थाना के थानेदारों के साथ डीएसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर की बैठक

बेड़ो. थाना परिसर में डीएसपी अशोक कुमार राम ने शनिवार को बेड़ो सर्किल के सभी थानेदारों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक की. उन्होंने तीन वर्षों से लंबित मामलों को गुणवत्तापूर्ण व समय पर निपटाने का प्रशिक्षण दिया. वहीं क्राइम कंट्रोल पर विशेष चर्चा की. डीएसपी ने सभी थानेदारों को विगत पांच वर्षों के कांडों का डेटा तैयार करने व अपराधियों का प्रोफाइल बनाने को कहा. फरारी रोल समर्पित करने, सूचना संकलन कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने संवेदनशील जगहों जैसे बाजारों, बैंकों व चल रहे विकास कार्यों पर विशेष निगरानी रखने व सूचना संकलित कर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा. हत्या, लूट, महिला उत्पीड़न, पोक्सो एक्ट से जुड़े मामले, डायन-बिसाही, नक्सली मामलों में त्वरित कार्रवाई करने, सिरिस्ता कार्य को अद्यतन करने को कहा. वहीं डीएसपी ने क्षेत्र में अफीम खेती की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा. बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर उत्तम कुमार उपाध्याय, बेड़ो थाना प्रभारी नकुल साह, नरकोपी थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान, लापुंग थाना प्रभारी संतोष यादव व इटकी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें