उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस का अभियान, तीन गिरफ्तार

टीपीसी के तीन हार्डकोर उग्रवादियों को चतरा पुलिस ने चतरा-पलामू सीमा क्षेत्र से पकड़ा. उक्त सभी टीपीसी के हार्डकोर कमांडर हरेंद्र के दस्ते के सदस्य बताये जाते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 12:46 AM
an image

वरीय संवाददाता (रांची). टीपीसी के तीन हार्डकोर उग्रवादियों को चतरा पुलिस ने चतरा-पलामू सीमा क्षेत्र से पकड़ा. उक्त सभी टीपीसी के हार्डकोर कमांडर हरेंद्र के दस्ते के सदस्य बताये जाते हैं. पुलिस ने इनके दो सहयोगियों को भी हिरासत में लिया है. उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने इन उग्रवादियों की निशानदेही पर एक एके-56, एक एसएलआर और एक इंसास राइफल और 450 राउंड गोली बरामद की है. गिरफ्तार उग्रवादियों ने किस-किस घटना को अंजाम दिया है, इसके लिए पुलिस की स्पेशल टीम उनसे पूछताछ कर रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस अधिकारियों ने किसी की गिरफ्तारी या हथियार बरामदगी की पुष्टि नहीं की है. जानकारी के अनुसार, हाल में चतरा और पलामू जिला की सीमा पर उग्रवादियों की सक्रियता की जानकारी मिलने के बाद डीजीपी अजय कुमार के निर्देश पर उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया था. आइजी अभियान होमकर और एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर लगातार उग्रवादी गतिविधियाें पर निगरानी रख रहे थे. उग्रवादी हरेंद्र गंझू के दस्ते के बारे में सूचना मिलने के बाद चतरा एसपी विकास पांडेय को कार्रवाई की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. इसके बाद उग्रवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version