सिल्ली. सिल्ली के डीएसपी रणवीर सिंह ने मंगलवार की रात क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध रूप से बालू से लदे चार हाइवा व एक टर्बो को जब्त कर लिया. डीएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि नदी से अवैध बालू का खनन हो रहा है. रात्रि में बड़े पैमाने बालू की तस्करी होती है. इस सूचना के बाद डीएसपी ने मंगलवार की रात सिल्ली-बंता मार्ग पर वाहनों की चेकिंग शुरू की. इस दौरान बालू लदे चार हाइवा (जेएच-02एवी-0116, जेएच-02एडब्लू-2789, जेएच-24के-0116, बीआर-02जीसी-3285) एवं टर्बो (जेएच-01डीडी-5274) को जब्त किया. वाहनों चालकों के पास बालू से संबंधित कोई कागजात नहीं थे. सभी वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया. डीएसपी ने इस क्रम में मुरी में झारखंड-बंगाल सीमा पर गेडेवीर मे बनायी गयी अस्थायी पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया. इधर, सिल्ली थाना प्रभारी मोहित कुमार ने बताया मामले की जानकारी खनन विभाग को दे दी गयी है. खनन विभाग की जांच के बाद वाहन मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है