Jharkhand Crime News: रांची के पुंदाग रोड स्थित मंगलम अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से गिरने से राकेश रंजन (47 वर्ष) की मौत मामले की जांच करने सोमवार को पुलिस अपार्टमेंट पहुंची. इस दौरान पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की, वहीं पूरे अपार्टमेंट परिसर को देखा और CCTV फुटेज को भी खंगाला. बता दें कि मृतक राकेश रंजन रेमडेसिविर केस का सरकारी गवाह था. वहीं, इस मामले में मृतक के पुत्र ने हत्या का आरोप लगाया है.
क्या है मामला
रविवार को पुंदाग रोड स्थित मंगलम अपार्टमेंट के 3-B फ्लैट से राकेश रंजन के गिरने से मौत हो गयी. इस मामले में राकेश के पुत्र ने हत्या का आरोप सौतेली मां पर लगाया. बता दें कि मृतक ने दो शादी की थी. पुत्र रोनित रंजन के अनुसार, रात में पापा से बात हुई थी. पापा पटना ले चलने की बात कह रहे थे. साथ ही खुद को बचाने की बात भी फोन पर कर रहे थे. इसी के आधार पर सौतेली मां पर हत्या की आशंका जतायी है. मृतक राकेश मूल रूप से पटना के वीर वसावन सिंह नगर के रहनेवाले थे़
पुलिस ने CCTV फुटेज को खंगाला
इधर, मंगलम अपार्टमेंट से गिरने कर मौत मामले में पुलिस सोमवार को अपार्टमेंट पहुंची. यहां पहुंचकर सबसे पहले मृतक राकेश रंजन के क्वार्टर पहुंची. यहां पुलिस ने मृतक के परिजनों से बात की. वहीं, कई पहलुओं की बारिकी से जांच-पड़ताल की. साथ ही CCTV फुटेज को खंगाला.
Also Read: रेमडेसिविर केस के गवाह की तीसरे मंजिल की फ्लैट से गिरने से मौत, बेटा रोनित रंजन ने जतायी हत्या की आशंकादोनों पत्नियों की अपनी-अपनी दलील
दूसरी ओर, मृतक की पत्नी ने पति को जान से मारने की धमकी मिलने की बात पुलिस बतायी. कहा कि धमकी मिलने से ही राकेश पिछले डेढ़ महीने से काफी तनाव में रह रहे थे. वहीं, दूसरी पत्नी ने कहा कि होली के दिन राकेश नशे में घर आये लौटे थे. इस कारण पति-पत्नी के बीच तकरार हुई थी. इसके बाद राकेश कब बालकोनी से नीचे गिर गये पता ही नहीं चला. बता दें कि रांची के अरगोड़ा चौक स्थित मेडिसिन प्वाइंट नामक दवा दुकान के संचालक थे राकेश रंजन. बताया गया कि बिजनेस के कारण मृतक के ऊपर कई कर्ज था. वहीं, कई लोगों ने लाखों रुपये रख लिया है.
Posted By: Samir Ranjan.