रांची. सदर अस्पताल के समीप बीकॉम की छात्रा से छेड़खानी के आरोप में जांच के दौरान पुलिस ने गुरुवार को एक और सीसीटीवी फुटेज हासिल किया है. आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया है. पहले पुलिस ने जो सीसीटीवी फुटेज हासिल किया था, वह धुंधला था. इस कारण आरोपी की पहचान नहीं हो पा रही थी. अब पुलिस ने जो सीसीटीवी जारी किया है, उसमें आरोपी का चेहरा स्पष्ट नजर आ रहा है. पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान बताने और सुराग देने वाले को पांच हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा. मालूम हो कि छेड़खानी की घटना को लेकर छात्रा के पिता की शिकायत पर सोमवार को लोअर बाजार थाना में केस दर्ज किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है