Ranchi News : फिरोज अली ने कहां-कहां की है छेड़खानी, पुलिस ने फुटेज निकाला
फिरोज अली गया जेल
रांची. अपर बाजार में छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी के मामले में आरोपी फिरोज अली उर्फ सुग्गा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मेें जेल भेज दिया है. इधर, रांची पुलिस की एक टीम ने स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर से उसकी कारस्तानी की जानकारी लेने के लिए पिछले एक माह का सीसीटीवी फुटेज निकाला है. पुलिस उस फुटेज के आधार पर यह जांच कर रही है कि उसने किन स्कूलों व कॉलेजों की छात्राओं के साथ छेड़खानी की है. कमांड सेंटर में सोमवार को दिन भर रांची पुलिस विभिन्न क्षेत्रों का फुटेज खंगालती रही. फुटेज मिलने पर पुलिस उसे कोर्ट में जमा करेगी. वह सबूत स्पीडी ट्रायल में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है