रांची : सिल्ली सिल्ली समेत आसपास के इलाके में प्रशासनिक सख्ती के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप का माहौल है. बीती रात हाइवा से कुछ स्थानों पर बालू की ढुलाई की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गयी. इसके बाद वाहनों की धर-पकड़ के लिए कार्रवाई शुरू की. इसके बाद बालू माफियाओं को सड़क पर ही बालू गिराकर वहां से भागना पड़ा. बताया जाता है कि बालू लदे कुछ वाहनों को देख पुलिस ने उनका पीछा किया. इसकी भनक बालू ढो रहे वाहन चालकों को लग गयी. इसके बाद कई स्थानों पर हाइवा से सड़क पर ही बालू गिरा, वाहन लेकर चालक भाग निकलने में सफल रहे.
इधर, सुबह होते ही कई स्थानों पर बीच सड़क बालू गिरा देख ग्रामीण गोलबंद हो गये. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर गिरे बालू की ढुलाई शुरू कर दी. कई ग्रामीण तो ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई करने लगे. कुछ लोग कढ़ाई से, तो कुछ बोरी में ही बालू की ढुलाई में लग गये थे. सिल्ली थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि बालू माफियाओं के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी. किसी भी परिस्थिति में क्षेत्र में बालू की अवैध ढुलाई नहीं होने दी जायेगी.
Also Read: लोहरदगा में रात भर हो रही है बालू की अवैध ढुलाई, 3 हजार रुपये प्रति टैक्टर बिक रहा है