9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा कांड का खुलासा

यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा कांड का खुलासा

मेसरा़

यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा में सीनियर छात्रों की पिटाई से जूनियर डिप्लोमा इन मेकैनिकल इंजीनियरिंग के छात्र राजा कुमार पासवान की मौत का खुलासा बीआइटी पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर कर लिया है. पुलिस ने कांड में शामिल पलामू के नौडीहा थाना के मायापुर निवासी मौसम कुमार सिंह (19) पिता विजय कुमार सिंह, रांची के बरियातू थाना के चेशायर होम रोड निवासी अभिषेक कुमार (19) निर्मल कुमार सिंह, रातू थाना टिगरा गोरियाडीह निवासी निपुण तिर्की (19) पिता किशुन तिर्की, बीआइटी थाना के मेसरा निवासी साहिल अंसारी (20) पिता रऊफ अंसारी, मेसरा निवासी इरफान अंसारी (20) पिता कुद्दूस अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से दो पिस बेल्ट, मृतक का शर्ट व जैकेट बरामद की है. सभी आरोपियों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है. थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि घटना में शामिल कुछ आरोपी अभी पकड़ से बाहर हैं. जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. थाना प्रभारी ने बताया कि 14 नवंबर को कॉलेज परिसर में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें छात्रा के साथ सेल्फी लेने को लेकर सीनियर छात्रों ने राजा कुमार पासवान को बेरहमी से मारपीट की थी. जिसे बाद में कॉलेज के कर्मियों ने बीच बचाव कर मारपीट कर रहे विद्यार्थियों को छुड़ा दिया था. कुछ देर के बाद राजा कुमार पासवान के मोबाइल में उसके दोस्त के साथ मारपीट की घटना से संबंधित फोन आया. घटना की सूचना पर कॉलेज की चहारदीवारी फांद कर मेसरा मैदान में गया. जहां पर पहले से जमे युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. बाद में बीआइटी पॉलिटेक्निक के कर्मियों ने बीच-बचाव कर छात्रों को कैंपस के भीतर हॉस्टल नंबर दो में लाया और राजा के परिजन को सूचित किया. जहां से राजा के परिजन उसे लेकर घर चले गये. दूसरे दिन उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, फिर डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. जहां 15 नवंबर की शाम इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. ज्ञात हो कि उक्त घटना के बाद राजा के पिता चंदन पासवान ने बीआइटी थाना में मामला दर्ज कराया था. उक्त पांचों आरोपियों को पकड़ने के लिए सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में छापामारी दल बनाया गया. जिसमें सदर इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, बीआइटी थाना प्रभारी संजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर बसंत कुमार, अभय कुमार, शत्रुघ्न कुमार, निमाई कुमार ओझा, अगुस्टिन बाड़ा, आशीष कुमार व अमन कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें