पुलिस ने तीन जुआरियों को जेल भेजा
पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिमलिया बगीचा में जुआ खेलने के आरोप में रविवार को तीन जुआरियों को जेल भेज दिया. जिसमें मुस्ताक अंसारी, तौहीद अंसारी व मिन्हाज अंसारी शामिल हैं
By Prabhat Khabar News Desk |
April 21, 2024 10:14 PM
रातू
पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिमलिया बगीचा में जुआ खेलने के आरोप में रविवार को तीन जुआरियों को जेल भेज दिया. जिसमें मुस्ताक अंसारी, तौहीद अंसारी व मिन्हाज अंसारी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार शनिवार को एएसपी को सिमलिया बगीचा में जुआ खेलने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद उन्होंने टीम गठित की. बमशंकर यादव के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की. पुलिस को देखकर चार युवक भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर तीन लोगों को पकड़ लिया. जबकि चतुर्थ व्यक्ति मो यासिन भागने में सफल रहा. उनके पास से ताश का गड्डी, नकद 3520 रुपये व बाइक जेएच 01सीएक्स 0260 व स्कूटी जेएच 01बीपी 8021 जब्त किया गया है.