Action Against Police Officer : घूस मांगनेवाले थाना प्रभारी और एसआइ निलंबित

एसपी विकास कुमार पांडेय ने सनहा दर्ज करने के नाम पर 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग करनेवाले दो पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इसमें वशिष्ठ नगर जोरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार और इसी थाना के एसआइ अभय कुमार शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:08 AM

चतरा. एसपी विकास कुमार पांडेय ने सनहा दर्ज करने के नाम पर 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग करनेवाले दो पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इसमें वशिष्ठ नगर जोरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार और इसी थाना के एसआइ अभय कुमार शामिल हैं. एसपी ने बताया कि हंटरगंज प्रमुख ममता कुमारी ने आवेदन देकर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. आवेदन के आधार पर प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, शालीग्राम यादव और वाहन मालिक सह चालक राजू यादव से घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी ली गयी.

इंश्योरेंस कवर करने के लिए सनहा दर्ज कराना चाहता था वाहन मालिक

बताया गया कि दो दिसंबर को जोरी-मोरैनवा मोड़ के पास वाहन पलट गया था. इंश्योरेंस कवर के लिए वाहन मालिक ने थाना में सनहा दर्ज कराना चाहा. थाना में एसआइ अभय कुमार द्वारा 30 हजार रुपये की मांग की गयी. दूसरी बार एसआइ ने 20 हजार रुपये की मांग की. वाहन मालिक ने इसकी लिखित शिकायत एसपी से की. एसपी ने जांच करायी, तो मामला सही पाया गया. इसमें थाना प्रभारी की भी संलिप्तता पायी गयी. इसके बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. वशिष्ठ नगर थाना का प्रभार फिलहाल पुलिस निरीक्षक पप्पू शर्मा को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version