रांची. हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के आनंदमयी आश्रम रोड में मारपीट की सूचना पर पहुंचे हिंदपीढ़ी थाना के सब इंस्पेक्टर आनंद मोहन कुमार समेत उनकी टीम पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. मामले में उन्होंने हिंदपीढ़ी थाना में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में लाल बाबू यादव, मालती देवी, दिनेश यादव, रंजीत यादव और रोहित यादव को आरोपी बनाया गया है. हिंदपीढ़ी पुलिस का कहना है कि मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. आनंद मोहन कुमार के अनुसार वह घटनास्थल पर मारपीट की सूचना पर जांच करने पहुंचे थे. उनके साथ आरक्षी बिहारी उरांव और चालक भी था. घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि 08-10 की संख्या में लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं. इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया., जिससे सब इंस्पेक्टर के बांयें हाथ में चोट लग गयी. इसके अलावा एक आरोपी ने सब इंस्पेक्टर पर चाकू से हमला कर दिया. इससे उनके दाहिने हाथ की हथेली कट गयी. इसके अलावा सिर में पत्थर से हमला कर घायल कर दिया. आरोपियों ने चालक गौतम कुमार की वर्दी फाड़ दी. गश्ती वाहन पर डंडा और पत्थर से हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया. आरोपियों ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाते हुए जानलेवा हमला किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है