पुलिस टीम ने दुकानदारों से की पूछताछ, फिंगरप्रिंट के लिए सैंपल

ज्वेलरी दुकान में लूटपाट मामले की जांच करने सिटी एसपी सहित पुलिस की टीम पहुंची पंडरा

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 10:48 PM

रांची (वरीय संवाददाता). सिटी एसपी सहित पुलिस की पूरी टीम शुक्रवार की सुबह पंडरा ओपी क्षेत्र के बजरा स्कूल के समीप स्थित पंचवटी ज्वेलर्स दुकान पहुंची. इस दौरान पुलिस टीम ने घटना को लेकर आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की. फिर एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया. एफएसएल की टीम ने दुकान के काउंटर के शीशा से कुछ फ्रिंगरप्रिंट के नमूने एकत्र किये. पुलिस को आरंभिक जांच के दौरान आशंका है कि व्यवसायी द्वारा बताये गये 45 लाख रुपये के जेवरात लूटकांड और असल में हुई जेवरात की लूटकांड के मूल्य में अंतर हो सकता है, क्योंकि लुटेरों ने दुकान से अधिकतर चांदी के जेवरात लूटे हैं. जांच के दौरान अपराधियों के भागने की दिशा को पुलिस ने ट्रैक करने का प्रयास किया है. अपराधियों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं. पुलिस को आशंका है कि अपराधी बाहर से आये थे. अपराधियों ने चान्हो से आकर घटना को अंजाम दिया और वापस उधर ही भाग निकले. पुलिस चान्हो के पूरे इलाके, लोहरदगा व आसपास के इलाके से अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि इस केस में चार डीएसपी और तीन इंस्पेक्टर को लगाया गया है. सभी को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गयी है. जेल से निकले पुराने अपराधियों की भूमिका पर जांच शुरू : पुलिस को आशंका है कि जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है, उसमें किसी पेशेवर अपराधी का हाथ हो सकता है. इसलिए पुलिस वैसे पुराने अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है, जो पहले लूट के केस में जेल जा चुके हैं और वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version