प्रतिबंधित मांस जब्त करने पर बरियातू पुलिस को दी मुसीबत खड़ा करने की धमकी
बरियातू पुलिस ने प्रतिबंधित मांस की बिक्री करने के आरोप में सत्तार कॉलोनी गली नंबर- 05 निवासी तबरेज अहमद (42 वर्ष) और फिरोज (50 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
रांची़ बरियातू पुलिस ने प्रतिबंधित मांस की बिक्री करने के आरोप में सत्तार कॉलोनी गली नंबर- 05 निवासी तबरेज अहमद (42 वर्ष) और फिरोज (50 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. दोनों आरोपी रिश्ते में भाई हैं. पुलिस ने आरोपियों के घर से छह किलोग्राम मांस, हड्डी, खून लगा चाकू और बटखरा बरामद किया है. बरामद मांस में कुछ मांस को एफएसएल से जांच कराने के लिए सुरक्षित रखने के बाद पुलिस ने सभी मांस को नष्ट कर दिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार गुप्त सूचना पर उक्त आरोपियों की घर में छापेमारी की गयी. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे प्रतिबंधित मांस की बिक्री कर रहे थे. इनके साथ इस कारोबार में इबरार अहमद और आरिफ अहमद (दोनों भाई) और पिठोरिया थाना क्षेत्र निवासी बबलू शामिल हैं. पुलिस के अनुसार पशु चिकित्सक डॉ ललन कुमार से जब जब्त मांस की जांच करायी गयी, तब उन्होंने भी इसे प्रतिबंधित मांस बताया. पुलिस के अनुसार जब्त आरोपियों को गिरफ्तार कर घर से थाना लाया जा रहा था. तब आरोपियों के घर के बाहर उनके पड़ोसी अमानत खान ने गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर मजिस्ट्रेट और पुलिस की टीम को रास्ते में रोककर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की. आरोपियों ने पुलिस और मजिस्ट्रेट को इस बात की धमकी दी कि आपलोग जान बूझकर जनता को परेशान कर रहे हैं और हमारी आजादी छीनने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही भविष्य में पुलिस को बड़ी मुसीबत खड़ा करने की धमकी दी. लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से काम लिया, तब आरोपी पक्ष के लोग शांत हो गये.