बड़े ड्रग सप्लायर तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस

राजधानी रांची में ड्रग्स की सप्लाई करनेवाले बड़े ड्रग सप्लायर तक रांची पुलिस नहीं पहुंच पा रही है. यही वजह है कि ड्रग्स की सप्लाई चेन पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 1:05 AM

राजधानी रांची में ड्रग्स की सप्लाई करनेवाले बड़े ड्रग सप्लायर तक रांची पुलिस नहीं पहुंच पा रही है. यही वजह है कि ड्रग्स की सप्लाई चेन पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. हालांकि, छोटे ड्रग पैडलरों को पुलिस रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार जरूर कर रही है. उत्तरप्रदेश के गाजीपुर का रहनेवाला मुख्य सप्लायर गुलाब है. लोअर बाजार क्षेत्र का रहनेवाला बंटी और हिनू में रहनेवाला गोपी रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छोटे ड्रग पैडलरों को ब्राउन शुगर बिक्री के लिए उपलब्ध कराते हैं. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में रणधीर और स्टेशन रोड ऑटो स्टैंड के पास मनोज नामक व्यक्ति भी ब्राउन शुगर सप्लाई के धंधे से जुड़ा है. गोपी पूर्व में दो बार जेल जा चुका है. हालांकि, बंटी कभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. इसके अलावा ब्राउन शुगर से जुड़ा डोरंडा थाना क्षेत्र का विक्की खान, सुखदेवनगर थाना क्षेत्र का कन्हैया यादव, बबलू यादव, दुर्लभ सहित अन्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस के अधिकारी बताते हैं कि उक्त लोगों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है. वे रांची के ठिकानों से फरार हैं.

नशे के कारोबार पर रोकथाम के लिए 23 को होगी बैठक :

राज्य में नशे के कारोबार पर रोक लगाने और कार्रवाई को लेकर 15 अप्रैल को होने वाली डीजीपी की समीक्षा बैठक स्थगित कर दी गयी है. अब यह बैठक 23 अप्रैल को होगी. यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 12.30 बजे से सभी जिलों के एसपी, रेंज डीआइजी और आइजी के साथ होगी. इसके लेकर पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने सभी को पत्र भेज दिया है. बैठक के लिए 20 बिंदुओं पर एजेंडा तैयार किया गया है. इन्हीं बिंदुओं पर बैठक के दौरान समीक्षा कर आगे की कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार की जायेगी.

हथियार के साथ नशे का कारोबारी गिरफ्तार :

मांडर पुलिस ने हथियार के साथ नशा के कारोबारी विजय कुमार बॉबी को गिरफ्तार किया है. वह मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा का रहने वाला है और अफीम का कारोबार करता है. उसके घर की तलाशी लेने पर अवैध हथियार, गोली, गोली का खोखा बरामद किया गया है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा गांव निवासी विजय कुमार बॉबी अपने घर से अफीम का व्यवसाय कर रहे है. पिछले वर्ष भी हरियाणा पुलिस के जरिये अवैध रूप से अफीम की बिक्री करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था. सूचना के बाद खलारी डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने विजय कुमार बॉबी के घर की तलाशी ली. इस दौरान उसके घर से अवैध हथियार, गोली और गोली का खोखा बरामद किया गया.

Next Article

Exit mobile version