Loading election data...

चतरा के मजदूरों को ले जा रही पुलिस गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, पांच पुलिसकर्मी घायल, तेलंगाना से स्पेशल ट्रेन से झारखंड पहुंचे हैं प्रवासी मजदूर

रांची : तेलंगाना (Telangana) से स्पेशल ट्रेन (Special train) से झारखंड पहुंचे प्रवासी मजदूरों (Migrant workers) को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है. इसी क्रम में चतरा के मजदूरों को रांची से ले जा रही पुलिस गाड़ी रामगढ़ घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे मौके पर ही वाहन चालक दिनेश कुमार की मौत हो गयी, जबकि पांच जवान घायल हो गए हैं. रामगढ़ सदर अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन (Lockdown ) में झारखंड के मजदूर तेलंगाना में फंस गए थे. इन्हें तेलंगाना से स्पेशल ट्रेन से शुक्रवार की रात करीब ग्यारह बजे रांची के हटिया रेलवे स्टेशन (Hatia Railway Station) लाया गया है.

By Panchayatnama | May 2, 2020 10:28 AM

रांची : तेलंगाना (Telangana) से स्पेशल ट्रेन (Special train) से झारखंड पहुंचे प्रवासी मजदूरों (Migrant workers) को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है. इसी क्रम में चतरा के मजदूरों को रांची से ले जा रही पुलिस गाड़ी रामगढ़ घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे मौके पर ही वाहन चालक दिनेश कुमार की मौत हो गयी, जबकि पांच जवान घायल हो गए हैं. रामगढ़ सदर अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन (Lockdown ) में झारखंड के मजदूर तेलंगाना में फंस गए थे. इन्हें तेलंगाना से स्पेशल ट्रेन से शुक्रवार की रात करीब ग्यारह बजे रांची के हटिया रेलवे स्टेशन (Hatia Railway Station) लाया गया है.

Also Read: Lockdown 3.0 : मोदी सरकार ने दो हफ्ते और बढ़ा दिया लॉकडाउन, जानें अब क्या खुलेगा क्या नहीं
वाहन चालक की मौत, पांच घायल

लॉकडाउन के कारण फंसे झारखंड के 1,250 से अधिक प्रवासी श्रमिक एवं अन्य लोग शुक्रवार रात तेलंगाना के लिंगमपल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेन से रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद इन सभी को बसों से उनके घर भेजा जाने लगा. इसी क्रम में रांची से चतरा के मजदरों को पुलिस उनके घर ले जा रही थी. इसी क्रम में रामगढ़ घाटी में पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित हो गई. इसमें मौके पर ही चालक दिनेश कुमार की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच पुलिसकर्मी घायल हैं, जिनका इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand Coronavirus Live:चतरा के मजदूरों को एस्कॉर्ट कर ले जा रही पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
चतरा के हैं 36 मजदूर

तेलंगाना से स्पेशल ट्रेन से 1250 मजदूर झारखंड पहुंचे हैं. इनमें 36 मजदूर चतरा जिले के हैं. इन मजदूरों को एस्कॉर्ट कर पुलिस ले जा रही थी, तभी रामगढ़ घाटी में पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इधर, मजदूरों के चतरा पहुंचने पर उनकी स्क्रीनिंग की गयी. इसके बाद उन्हें क्वारंटाइन किया गया.

Also Read: स्पेशल ट्रेन से झारखंड के 2,900 छात्र राजस्थान के कोटा से हुए रवाना, आज शाम पहुंचेंगे रांची

Next Article

Exit mobile version