रांची : उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर दिनेश उर्फ सौरभ गंझू द्वारा अपने और परिवार के नाम पर अर्जित संपत्ति की जांच पुलिस करेगी. चतरा पुलिस ने दो मई को अरगोड़ा थाना क्षेत्र के न्यू पिपरटोली स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार किया था. इसके बाद ही उसकी संपत्ति की जांच का निर्णय पुलिस ने लिया है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी के अनुसार जिस मकान से वह पकड़ा गया था, वह आलीशान है और उसका ही है.
इसके साथ ही उसके द्वारा लेवी के पैसों से भी कुछ और संपत्ति अर्जित करने की जानकारी मिली है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है. जांच में यह पुष्टि होने पर कि अर्जित संपत्ति का प्रयोग भविष्य में गैरकानूनी गतिविधियों में किया जा सकता है, तब चतरा पुलिस की ओर से संपत्ति को जब्त करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय भेजने की कार्रवाई की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि दिनेश संगठन में रहने के दौरान मूल रूप से टंडवा, खलारी, बालूमाथ, चंदवा और आस-पास के इलाके में सक्रिय था. वह कोल परियोजनाओं से लेवी वसूलने के साथ संचालन कमेटी के नाम पर वसूली के पैसों का उपयोग उग्रवादी गतिविधियों में करता था. इसके साथ ही टेरर फंडिंग में शामिल होने की बात सामने आने की वजह से वह एनआइए के रडार पर भी था.