Ranchi News : ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े वाहनों को पुलिस देगी सुरक्षा
वाहनों को आगजनी से बचाने के लिए लिया गया फैसला
रांची़ चतरा और हजारीबाग जिला में ट्रांसपोर्टिंग के कार्यों से जुड़े वाहनों को उग्रवादियों या अपराधियों द्वारा आगजनी से बचाने के लिए पुलिस ने वाहनों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय बोकारो रेंज आइजी ने लिया है. उन्होंने ट्रांसपोर्टिंग के कार्यों से जुड़े वाहनों के लिए शाम पांच बजे से लेकर सुबह के पांच बजे तक सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है. बोकारो आइजी ने चतरा और हजारीबाग जिला के एसपी को बताया है कि प्राय: ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के वाहनों का परिचालन मार्ग एक ही होता है. वाहनों के रूट के अनुसार पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी का मार्ग निर्धारित किया जाये. ऐसा करने के बाद रोजाना शाम के पांच बजे से लेकर सुबह के पांच बजे तक रक्षक या दूसरे वाहनों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों और अफसरों की तैनाती कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से नियमित रूप से पेट्रोलिंग की जाये. प्रत्येक पेट्रोलिंग वाहन में आग बुझाने का यंत्र रखा जाये. सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग के कार्यों में तैनात पुलिस अफसर और जवानों को समय-समय पर ब्रीफ किया जाये. उल्लेखनीय है कि हाल में तीन दिसंबर 2024 को हजारीबाग-चतरा जिला की सीमा के पास फायरिंग की घटना हुई थी. इसे लेकर केरेडारी थाना में केस दर्ज हुआ था. वहीं दूसरी ओर पिपरवार थाना क्षेत्र में एक हाइवा वाहन को आग के हवाले कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है