Ranchi News : खादी मेला में पुलिसकर्मी का दबाया गला
पत्नी के साथ की गाली-गलौज
रांची. मोरहाबादी टीओपी में तैनात पुलिसकर्मी विकास कुमार सिंह ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि छह जनवरी की शाम पांच बजे खादी मेला में ड्यूटी पर तैनात था. इसी क्रम में मेरी पत्नी व उसकी सहेलियां मेले में आयी. रात आठ बजे पत्नी ने फाेन कर मेले में काली दुकानदार के पास मुझे बुलाया. वहां पहुंचकर मैं कालीन देख रहा था. इसी दौरान मधु मिश्रा नामक महिला वहां पर आयी और मुझे देखते ही कहा कि अरे तुम अभी यहीं ड्यूटी कर रहे हो. तुम हमारा डेरा खाली करवाया था. तुमको मैं नहीं छोड़ूंगी. बर्बाद कर दूंगी. तुमको फंसाकर तुम्हारा नौकरी खा जाऊंगी. मैंने उनको समझाया कि आपको जो शिकायत करनी है, थाना जाकर करें. अभी मैं परिवार के साथ हूं. इसके बाद उसने गाली-गलौज करते हुए मुझ पर हाथ चला दिया. मैंने खुद को किसी तरह बचाया. पत्नी बीच-बचाव करने आयी, तो उसके साथ भी उसने अभद्रता की. फिर मधु मिश्रा ने कुछ लड़कों को आवाज देकर बुलाया. एक लड़का आकाश कुमार वहां आया और पत्नी को गाली देते हुए धक्का देने लगा. इसके बाद हाथ पकड़कर पीछे की ओर धकेल दिया. वहीं मेरा गला भी दबाने लगा. कुछ देर बात टीओपी प्रभारी वहां आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है