26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: पुलिसकर्मी के बेटे के सिर में लगी थी गोली, सात घंटे ऑपरेशन के बाद रिम्स के डॉक्टरों ने बचायी जान

पुलिसकर्मी के पुत्र व पंडरा निवासी 23 वर्षीय मनीष के सिर में दो गोली मारी गयी थी. इससे वह रातभर हादसे की जगह (कटहल मोड़, रांची) पड़ा रहा था. सुबह उसे झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में एडमिट कराया गया था, परंतु उसके परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल में ले गए थे, लेकिन फिर रिम्स में भर्ती कराया.

रांची: झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के डॉक्टरों ने एक बार फिर सिर में गोली लगे एक 23 साल के युवक मनीष कुमार की जान बचाकर संस्थान के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाया है. सात घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद युवक फिलहाल वेंटिलेटर पर है. बताया जा रहा है कि ये युवक पुलिसकर्मी का पुत्र है. पंडरा का रहने वाला बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवक के सिर में गोली लगी थी. रातभर वह रांची के कटहल मोड़ के पास पड़ा रहा था और सुबह उसे रिम्स लाया गया था. इसके बाद उसके परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए थे, लेकिन इलाज से इनकार करने के बाद वे फिर रिम्स पहुंचे और भर्ती कराया. रिम्स के डॉक्टरों ने लंबे ऑपरेशन के बाद युवक की जान बचा ली है. वह वेंटिलेटर पर है. रिम्स के डॉ सीबी सहाय के नेतृत्व में न्यूरो सर्जरी के डॉक्टरों की टीम ने सात घंटे ऑपरेशन के बाद इस युवक को नई जिंदगी दी है.

सिर में युवक को लगी थी गोली

पुलिसकर्मी के पुत्र व पंडरा निवासी 23 वर्षीय युवक मनीष कुमार के सिर में दो गोली मारी गयी थी. इससे वह रातभर हादसे की जगह (कटहल मोड़, रांची) पड़ा रहा था. सुबह उसे झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में एडमिट कराया गया था, परंतु उसके परिजन/दोस्त उसे प्राइवेट अस्पताल में ले गए थे. वहां डॉक्टरों ने इसके ऑपरेशन से इनकार कर दिया. इसके बाद इसे फिर से रिम्स आना पड़ा. इस युवक को रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉ प्रोफेसर सीबी सहाय की यूनिट में एडमिट किया गया और तत्काल इलाज शुरू कर सर्जरी की व्यवस्था की गयी.

Also Read: झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम में IED ब्लास्ट, कोबरा के जवान राजेश कुमार शहीद, भूपेंद्र का रांची में चल रहा इलाज

सिर में गोली लगने से आंख हो गयी डैमेज

रिम्स के डॉक्टर बताते हैं कि पहली गोली सिर के पिछले हिस्से से घुसी थी और ब्रेन को डैमेज करते हुए सिर के सामने की हड्डी में जाकर टकरा गई थी. वहीं दूसरी गोली सिर के पीछे से बाएं कान और ब्रेन को डैमेज करते हुए उसकी बायीं आंख में जाकर फंस गई थी. इस हादसे में मनीष कुमार की आंख पूरी तरह डैमेज हो गयी है.

Also Read: झारखंड: करम परब पर मायके गयीं मुखिया हेमा देवी की करंट लगने से मौत, मोबाइल पर बात करने के दौरान हुआ हादसा

ऑपरेशन के बाद वेंटिलेटर पर है युवक

रिम्स के डॉ सीबी सहाय के नेतृत्व में न्यूरो सर्जरी के डॉ सौरभ बेसरा, डॉ दीपक, डॉ विकास, डॉ रवि, डॉ मयंक और नेत्र विभाग के डॉ दीपक लकड़ा, डॉ शहनाज, डॉ कुलदीप, डॉ धीरज, एनेस्थेसिया टीम की डॉ अर्चना, डॉ कार्तिक, डॉ प्रियदर्शनी, ओटी टेक्नीशियन और स्टाफ नर्स सुनील आनंद, प्रभात, मंटू, सरोज, मधु, दीपा, विनीता के सहयोग इस युवक का सफल ऑपरेशन किया गया और दोनों गोलियां निकली गयीं. युवक के ब्रेन के सूजन को कम करने के लिए अभी युवक को वेंटिलेटर पर रखा गया है.

Also Read: झारखंड: दुस्साहस! घर के बाहर अखबार पढ़ रहे झामुमो नेता फलिंद्र मुंडा को अपराधियों ने मारी गोली, बाल-बाल बचे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें