50 साल से ज्यादा उम्रवाले पुलिसकर्मियों की कोरोना प्रभावित इलाके में नहीं लगेगी ड्यूटी
50 साल से ज्यादा उम्रवाले पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस प्रभावित इलाके और उससे जुड़े मामलों में ड्यूटी लगाने पर पुलिस मुख्यालय ने राेक लगा दी है
रांची : 50 साल से ज्यादा उम्रवाले पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस प्रभावित इलाके और उससे जुड़े मामलों में ड्यूटी लगाने पर पुलिस मुख्यालय ने राेक लगा दी है. इससे संबंधित आदेश आइजी अभियान साकेत कुमार के हस्ताक्षर से जिलों के एसएसपी और एसपी को सोमवार को भेजी गयी. आदेश के तहत वैसे पुलिसकर्मी जो हृदय रोग, अस्थमा और किडनी जैसे बीमारी से ग्रसित हैं, उनकी ड्यूटी भी कोरोना से जुड़े हॉट स्पॉट एरिया, कंटेनमेंट जोन, कोविड अस्पताल, कोरेंटाइन सेंटर आदि में नहीं लगानी है. उन्हें विधि-व्यवस्था ड्यूटी से भी मुक्त रखना है, ताकि कोविड-19 के संक्रमण से बचाया जा सके.