टेंट व झोपड़ीनुमा ट्रैफिक पोस्ट में ड्यूटी करने को मजबूर हैं पुलिसकर्मी
धूप और बारिश में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी करने में होती है परेशानी.
रांची. ट्रैफिक पुलिस के जवानों के बैठने और आराम करने की जगह को लेकर लगातार मुद्दे उठते रहे हैं. जाड़ा, गर्मी और बरसात में ट्रैफिक पुलिस के जवान जैसे-तैसे इधर-उधर खड़े या बैठे नजर आते हैं. धूप और बारिश में ड्यूटी स्थल पर परेशानी से बचने के लिए कई स्थानों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कपड़ा से घेरकर तथा टेंट लगाकर अस्थायी ट्रैफिक पोस्ट बनाया है. राजधानी में हालांकि कुछ स्थानों पर ट्रैफिक पोस्ट है, लेकिन उसकी हालत काफी जर्जर है. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि ट्रैफिक पोस्ट के लिए बड़े चौक-चौराहों पर जमीन चिह्नित की जा रही है. ट्रैफिक पोस्ट में अटैच बाथरूम, पंखा व पीने के पानी की व्यवस्था भी रहेगी. इसके लिए नगर निगम, पथ निर्माण विभाग सहित संबंधित विभागों को पत्र भेजा गया है. उसके बाद प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय काे भेजा जायेगा. प्रयास होगा कि गरमी के बीच में ही ट्रैफिक पोस्ट का निर्माण हो जाये.