पुलिस जवानों ने ट्रैक्टर से अफीम की खेती नष्ट की
तमाड़ में आइजी अखिलेश झा का बड़ा एक्शन, ड्रोन से कराया सर्वे
तमाड़ में आइजी अखिलेश झा का बड़ा एक्शन, ड्रोन से कराया सर्वे
प्रतिनिधि, तमाड़
अफीम की खेती का जायजा लेने के लिए गुरुवार को आइजी अखिलेश झा तमाड़ के सुदूरवर्ती गांव पहुंचे. तमाड़ थाना क्षेत्र के परासी के निकट के जंगली क्षेत्रों में ड्रोन, ट्रैक्टर और सैकड़ों जवानों को लेकर अफीम लगे खेतों का मुआयना किया. श्री झा ने पुलिस प्रशासन को हर हाल में अफीम की अवैध खेती को नष्ट करने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस बलों के अलावे मजदूर लगाकर अफीम की खेती को नष्ट करने को कहा. क्षेत्र में लगाये गये अफीम को ड्रोन से जायजा लेकर कार्रवाई करने की बात कही. आइजी अखिलेश झा और ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने डंडे से अफीम की फसल को नष्ट किये. उनके साथ बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश, तमाड़ थाना प्रभारी रोशन कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी व बल शामिल थे. आइजी ने बताया कि बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में भारी तादाद में अफीम की फसल लगाने की सूचना मिली है. वहीं झारखंड से नशे की खेती पर लगाम लगाने को लेकर गृह सचिव, डीजीपी, डीआइजी आदि पदाधिकारी सक्रिय हैं. हालांकि जागरूकता अभियान चलाने के बाद किसान अपने खेतों में अफीम की फसलों को स्वयं नष्ट कर रहे हैं. लेकिन कुछ जंगली क्षेत्रों में अभी-भी काफी मात्रा में अफीम की अवैध खेती की गयी है. उन्होंने लोगों से स्वयं अफीम की खेती नष्ट करने की अपील की है. अन्यथा पुलिस कार्रवाई करेगी तो उसका खर्च भी किसानों से ही वसूलने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है