Jharkhand: राज्य में सियासी संकट, यूपीए को नो टेंशन
झारखंड सरकार के मंत्री और विधायकों के छत्तीसगढ़ और अन्य किसी जगह जाने के अटकलों के बीच शनिवार को अचानक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संग सरकार के कई मंत्री और विधायक खूंटी के कर्रा प्रखंड अतंर्गत लतरातू डैम पहुंचे.
Jharkhand Political News: झारखंड सरकार के मंत्री और विधायकों के छत्तीसगढ़ और अन्य किसी जगह जाने के अटकलों के बीच शनिवार को अचानक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संग सरकार के कई मंत्री और विधायक खूंटी के कर्रा प्रखंड अतंर्गत लतरातू डैम पहुंचे. तीन वोल्वो बस और कई लग्जरी गाड़ियों के साथ सभी दोपहर के बाद लगभग 3.30 बजे लतरातू डैम स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे. जहां थोड़ी देर रूकने के बाद सभी वोटिंग के लिए गये. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई मंत्री और विधायकों ने वोटिंग का मजा लिया. इस दौरान उन्होंने खूब सेल्फी भी लिया. खूबसूरत प्राकृतिक नजारे का लुफ्त उठाया. इसके बाद सभी वापस गेस्ट हाउस आ गये. गेस्ट हाउस के बालकनी में आकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री और विधायकों ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.
सीएम साथ लतरातू डैम गये यूपीए विधायक
राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच माहौल कुछ हल्का करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यूपीए के सभी विधायकों को लतरातू डैम ले गये. शनिवार दोपहर को तीन बजे सीएम आवास से तीन वोल्वो बसों से विधायकों को ले जाया गया.इसके पूर्व यह कयास लगाया जा रहा था कि विधायकों को छत्तीसगढ़ ले जाया जायेगा. इनके लिए बस खड़ी है. बस आयी जरूर, विधायकों को ले भी गयी. पर छत्तीसगढ़ नहीं, बल्कि रांची से करीब 50 किमी दूर खूंटी जिले के लतरातू डैम ले गयी.यह लापुंग स्थित साईं मंदिर से 20 किमी की दूरी पर है. खूंटी जिला प्रशासन पहले से ही तैयार था. विधायकों के पहुंचते ही, एक गेस्ट हाउस में उनके रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गयी. विधायकों ने बस में ही खूब मस्ती की. रास्ते भर हंसी-मजाक करते गये. बसंत सोरेन भी एक बस में थे. एक बस की सबसे अगली सीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठे हुए थे. विधायकों के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झामुमो के विनोद पांडेय, अभिषेक प्रसाद व विधायक अंबा प्रसाद की बहन शन्नो थी.
बारिश के बीच की बोटिंग
विधायक जब वहां पहुंचे तो हल्की बारिश हो रही थी. इसी बीच विधायकों ने डैम में बोटिंग शुरू कर दी. एक बोट पर मुख्यमंंत्री हेमंत सोरेन,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक अनूप सिंह, सीता सोरेन, दीपिका पांडेय सिंह, पूर्णिमा नीरज सिंह, शिल्पा नेहा तिर्की, अंबा प्रसाद व उनकी बहन थी. सीएम ने सबकी तसवीर खुद खींची. जमकर सेल्फी ली. महिला विधायकों ने भी खूब शोर मचाया. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी तो सभी गेस्ट हाउस में लौट आये. शाम के 5.45 बजे पुन: सभी विधायक बस पर बैठे. सीएम को खूंटी पुलिस द्वारा गार्ड अॉफ अॉनर दिया गया. इसके पूर्व विधायक के लतरातू पहुंचते ही पारंपरिक लोकगीत से उनका स्वागत किया गया.
वीकेंड मनाने आये थे
विधायक बैद्यनाम राम ने लतरातू में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि चूंकि वीकेंड है. सभी विधायक पिछले कुछ दिनों से जारी सियासी हलचल के बीच मानसिक और शारीरिक रूप से थकान महसूस कर रहे थे, इसलिए यहां पिकनिक मनाने आ गये.
खूब चला सेल्फी का दौर
रांची से बस से निकलते ही खूब सेल्फी का दौर चला. सीएम ने खुद ही विधायकों संग सेल्फी ली. यह तसवीर काफी वायरल हुई. वहीं बसंत सोरेन की तसवीर भी काफी वायरल हुई. ये तसवीर बहुत जल्द ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करने लगी.
गेस्ट हाउस में भोजन किया
गेस्ट हाउस में सभी ने भोजन किया. इसके बाद शाम लगभग 5.45 बजे मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक बस में सवार हुये और वापस लौटने लगे. इस क्रम में जैसे ही गेस्ट हाउस के गेट तक बस पहुंची सीएम अचानक से बस से नीचे उतरे. उन्होंने कुछ बच्चों से मुलाकात किया और उन्हें खाने के लिए कुछ सामान दिया. वे वापस बस में सवार होकर रवाना हो गये.
दोपहर बाद सक्रिय हो गया प्रशासन
इससे पहले शनिवार को दोपहर बाद अचानक प्रशासन सक्रिय हो गया था. जैसे ही सूचना आयी कि सीएम विधायकों संग कर्रा के लतरातू डैम पहुंच रहे रहे हैं, डीसी शशि रंजन, एसपी अमन कुमार सहित अधिकारियों का दल वहां पहुंचा और सभी व्यवस्था में लग गये.
Posted By: Rahul Guru