19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Jharkhand : मंत्री के संक्रमित होने के बाद सावधान हुए राजनीतिक दल, संपर्क में आये 80 लोगों का लिया सैंपल

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बुधवार को उनके सीधे संपर्क में आनेवाले करीब 80 लोगों का सैंपल लिया गया. सैंपल को ट्रूनेट से जांच कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है

रांची : पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बुधवार को उनके सीधे संपर्क में आनेवाले करीब 80 लोगों का सैंपल लिया गया. सैंपल को ट्रूनेट से जांच कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. गुरुवार तक जांच रिपोर्ट आने की उम्मीद है. वहीं सैंपल लेने के बाद दो लोगों को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. इधर, एक निजी अस्पताल के संचालक ने कहा कि एहतियात के तौर पर करीब सात से आठ कर्मियों की जांच कराने पर विचार किया जा रहा है.

रविवार को जांच के लिए सैंपल दिया जायेगा. वहीं, मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद बुधवार को नेपाल हाउस स्थित मंत्री के कार्यालय को सील किया गया. रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती मंत्री को उनके मनोरंजन के लिए बुधवार को टीवी व डीस का कनेक्शन दिया गया.

स्थिति गंभीर, बढ़ाना चाहिए एहतियात : झामुमो

रांची. झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर झारखंड मुिक्त मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में अभी और स्थिति गंभीर होने जा रही है. अभी इसकी शुरुआत हुई है. अभी तक हम पीक पर नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में और एहतियात बढ़ाना चाहिए. झारखंड में लॉकडाउन 31 जुलाई तक है. यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार की ओर से लॉकडाउन में दी गई ढील को कम कर देना चाहिए? उन्होंने कहा कि छूट वापस लेना या कम कर देना कोई उपाय नहीं है. लोगों के मूवमेंट को कम करना होगा. इस बात पर ध्यान देना होगा कि लोग से ज्यादा से ज्यादा अपने घर पर रहें.

सावधानी से ही कोरोना पर मिलेगी विजय

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने मंत्री मिथलेश ठाकुर एवं विधायक मथुरा महतो सहित कोविड-19 से संक्रमित सभी व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ की कामना की है. उन्होंने कहा कि सावधानी से ही कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सकती है. सभी से उचित फिजिकल व सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने व आत्मिक सबंध को प्रगाढ़ करने तथा मास्क का उपयोग करने की अपील की है.

नवीन भी होम कोरेंटिन

हटिया के विधायक नवीन जायसवाल भी होम कोरेंटिन हो गये हैं. डोरंडा में मंत्री मिथलेश ठाकुर के ठीक सटा हुआ उनका आवास है. इस कारण प्रशासन के अनुरोध पर वह होम कोरेंटिन हो गये हैं. इस दौरान वे फोन पर उपलब्ध रहेंगे.

खुला रहेगा कांग्रेस भवन, अभी नहीं बैठेंगे मंत्री

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल आम लोगों से मुलाकात नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि वे महत्वपूर्ण फाइलों के निपटारे को लेकर मंत्रालय जायेंगे. जरूरत पड़ी तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बातचीत करेंगे, लेकिन आम लोगों से नहीं मिलेंगे. इस दौरान वे पार्टी कार्यालय कम ही जायेंगे.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस भवन को बंद नहीं किया जायेगा. हालांकि अभी कोई बैठक नहीं होंगी. बैठकों पर रोक लगा दी गयी है. पार्टी कार्यालय में 10 से ज्यादा लोग नहीं रहेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा. प्रति दिन कार्यालय को सैनिटाइज किया जायेगा. कोरोना संक्रमण के पहले चरण में भी पार्टी कार्यालय बंद नहीं हुआ था. पूर्व में गठित प्रदेश राहत निगरानी समिति काम हुआ था. ऐसी व्यस्था आगे भी जारी रहेगी.

भाजपा कार्यालय में आने-जाने पर लगी रोक

झारखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजनीतिक दलों ने गतिविधियों पर रोक लगा दी है़ भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सख्ती बढ़ा दी गयी है़ बाहर से आने वाले नेताओं को मना किया जा रहा है़ पार्टी के पदाधिकारियों को भी आवश्यक काम के लिए ही बुलाया जा रहा है़ प्रदेश कार्यालय में इंट्री के लिए अनुमति की जरूरत होगी़ वहीं बुधवार को पूरे भाजपा कार्यालय को सेंनेटाइज किया गया है़

कार्यालय के प्रवेश द्वार पर कुछ लोग तैनात कर दिये गये है़ं पूरी तरह से सेनेटाइज कर ही लोगों को भेजा जा रहा है़ कार्यालय के बाहर थर्मल स्कैनर व फेस रिडर लगाया गया है़ कार्यालय के अंदर जाने वालों का पूरा ब्योरा लिया जा रहा है़ पार्टी के मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सावधानी के कदम उठाये जा रहे है़ं यह संकट का दौर है, इस समय सावधानी ही बचाव के उपाय है़ं

कोरोना को लेकर विधानसभा ने जारी की गाइडलाइन

झारखंड में कोरोना संक्रमण को बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विधानसभा ने अपने अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की है़ विस के अधिकारी-कर्मचारी को सख्त निर्देश दिया गया है़ विधानसभा की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि वैसे सभी अधिकारी-कर्मचारी, जो किसी भी प्रकार से कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हैं, वो कार्यालय को सूचना देते हुए सात दिनों के होम कोरेंटाइन में जाये़ं

किसी प्रकार का संदेह होने पर कोरोना टेस्ट कराये़ं विधानसभा की ओर से कहा गया है कि अपर सचिव, संयुक्त सचिव और अवर सचिव अपने अधीनस्थ समिति व शाखा में आवश्यकतानुसार 33 प्रतिशत ही उपस्थिति सुनिश्चित करे़ं इसके साथ विस में काम करनेवालों के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य किया गया है़ कार्यालय में किसी तरह की बैठक में इस मापदंड को लागू करने का निर्देश दिया गया है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें