Ranchi News : निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बना रहे राज्य के राजनीतिक दल

Ranchi News: झारखंड में आगामी नगर निकाय चुनावों की तैयारी जोरों पर हैं. राज्य सरकार ने ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 11:57 PM

रांची. झारखंड में आगामी नगर निकाय चुनावों की तैयारी जोरों पर हैं. राज्य सरकार ने ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की है. इसके तहत कई जिलों में ओबीसी सर्वेक्षण पूरा हो चुका है. हालांकि अभी तय नहीं हुआ है कि नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर होगा या फिर गैर दलीय आधार पर. लेकिन प्रमुख राजनीतिक दल इस चुनाव को लेकर सक्रिय हो गये हैं. साथ ही नगर निकाय चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के लिए रणनीति बना रहे हैं.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने की थी बैठक

पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर निकाय चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया था. इसके बाद नगर निकाय चुनावों के सफल संचालन के लिए 11 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति, नगर निगम क्षेत्रों के लिए नौ सदस्यीय समिति और नगर परिषद व नगर पंचायतों के लिए पांच-पांच सदस्यीय समितियों का गठन करने का निर्णय लिया गया है.

भाजपा ने भी तैयारी का किया दावा

इधर भाजपा फिलहाल अपने सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया में जुटी हुई है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि हर चुनाव के लिए भाजपा तैयार रहती है. नगर निकाय चुनाव में भी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ चुनाव में उतरेंगे, चाहे चुनाव दलीय आधार पर हो या गैर दलीय आधार पर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version