रामगढ़ उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां हुईं रेस, AJSU ने की प्रखंडवार महिला प्रभारियों की नियुक्ति

रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के निर्देशानुसार पार्टी ने प्रखंडवार महिला प्रभारियों की नियुक्ति की है. इन प्रभारियों के माध्यम से इस उपचुनाव अभियान को मजबूती प्रदान की जाएगी. वहीं, रांची जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत को मांडर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गयी है.

By Samir Ranjan | January 22, 2023 5:38 PM
an image

Jharkhand News: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां रेस हो गयी हैं. इसी के तहत रविवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के निर्देशानुसार प्रखंडवार महिला प्रभारियों की नियुक्ति की गई. इससे पहले पार्टी ने प्रखंडवार प्रभारियों की भी नियुक्ति की थी. ये सभी प्रभारी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर ग्राम संवाद करेंगे. इस बात की जानकारी पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने दी.

उपचुनाव को लेकर ग्राम संवाद का होगा आयोजन

आजसू प्रवक्ता डॉ भगत ने कहा कि महिला प्रभारियों की नियुक्ति से रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव अभियान को मजबूती मिलेगी. गांव एवं वार्डस्तर की महिला कार्यकर्ताओं की टीम को और मजबूत करने तथा सदस्यता अभियान की गति को और तेज करने में सभी महिला प्रभारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर ग्राम संवाद का नेतृत्व भी करेंगी.

रामगढ़ में आजसू की प्रखंडवार महिला प्रभारियों की नियुक्ति की सूची

प्रखंड : महिला प्रभारी

गोला : नीरु शांति भगत एवं निर्मला भगत

दुलमी : पार्वती देवी एवं सरिता देवी

चितरपुर : वीणा चौधरी

रामगढ़ ग्रामीण : वीणा देवी

रामगढ़ नगर : वर्षा गाड़ी एवं अनिता साहू

रामगढ़ छावनी : बबीता देवी.

Also Read: Jharkhand News: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज, आजसू सुप्रीमो ने प्रखंडवार प्रभारी किया नियुक्त

निर्मला भगत को मांडर विधानसभा क्षेत्र की मिली जिम्मेवारी

आजसू प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी एवं सरना रत्न स्वर्गीय वीरेंद्र भगत की पत्नी एवं रांची जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत को मांडर विधानसभा क्षेत्र में संगठन के गठन, पुनर्गठन एवं विस्तार की जिम्मेदारी दी गई है. इसको लेकर डॉ भगत ने कहा कि निर्मला भगत मांडर विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने तथा वार्ड स्तर तक कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी तथा मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड- मांडर, चान्हो, इटकी, बेड़ो, लापुंग में आजसू पार्टी के सांगठनिक कार्यक्रमों को गति देंगी. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि आजसू पार्टी की विचारधारा जन-जन तक पहुंचे और इसी दिशा में निरंतर कार्य किये जा रहे हैं.

Exit mobile version