Loading election data...

VIDEO: हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ के बाद झारखंड में बढ़ेगी राजनीतिक हलचल

सीएम की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ईडी की टीम आज उनसे पूछताछ करने पहुंची. सेंट्रल एजेंसी की ओर से हेमंत सोरेन के खिलाफ अगर कोई कार्रवाई होती है, तो झारखंड की राजनीति में हलचल बढ़ सकती है.

By Mithilesh Jha | January 20, 2024 2:39 PM
an image

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए पहली बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंची है. ईडी की टीम के आने से पहले सत्तारूढ़ दलों के नेता और विधायक सीएम आवास पहुंचे और हेमंत सोरेन के साथ एकजुटता दिखाई. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता राज्य के अलग-अलग हिस्से से राजधानी रांची पहुंचे. सीएम आवास से थोड़ी दूरी पर ये कार्यकर्ता पार्टी के झंडे के साथ खड़े हैं. हेमंत सोरेन के समर्थन में जमकर नारेबाजी हो रही है. वहीं, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी हो रही है. ईडी की टीम सीएम आवास में दाखिल हो चुकी है. एक अलग कमरे में हेमंत सोरेन और ईडी के अधिकारी मौजूद हैं, जहां जमीन खरीद-बिक्री मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री से पूछताछ हो रही है. ईडी की ओर से आठ समन भेजे जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय जांच एजेंसी से कहा था कि वे 20 जनवरी को 12 बजे आ सकते हैं. सीएम की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ईडी की टीम आज उनसे पूछताछ करने पहुंची. उम्मीद जताई जा रही है कि सेंट्रल एजेंसी की ओर से हेमंत सोरेन के खिलाफ अगर कोई कार्रवाई होती है, तो झारखंड की राजनीति में हलचल बढ़ सकती है. प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ आनंद मोहन ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) की रिपोर्टर राजलक्ष्मी को बताया कि ईडी की पूछताछ का झारखंड की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा. आप भी देखें वीडियो…


Also Read: हेमंत सोरेन से पूछताछ : ईडी अफसरों से पहले झामुमो कार्यकर्ता पहुंचे सीएम आवास, ऐसा था आक्रोश, देखें VIDEO
Also Read: Hemant Soren Interrogation LIVE: हेमंत सोरेन से लिपटकर रोने लगे इरफान, सीएम ने कहा- मैं कहीं नहीं जा रहा
Also Read: हेमंत सोरेन से लिपटकर रोने लगे इरफान अंसारी, सीएम ने कहा- मैं कहीं नहीं जा रहा, देखें VIDEO

Exit mobile version